पूर्वोत्तर रेलवे का यह स्टेशन बना JUSE प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला भारत का पहला स्टेशन

पूर्वोत्तर रेलवे का यह स्टेशन बना JUSE प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला भारत का पहला स्टेशन

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन को कार्यस्थल प्रबंधन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स (JUSE Cirtification) का प्रमाणन हेतु क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डीके श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ बनारस स्टेशन का ऑडिट निरीक्षण किया और स्टेशन के विभिन्न प्रबंधन को Juse मानकों के समकक्ष पाया।

इसके पश्चात क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डीके श्रीवास्तव ने मंडल  रेल प्रबन्धक के कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव को बनारस स्टेशन के JUSE (यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स)  सर्टिफिकेशन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर भारत सरकार की संस्था (TIFAC) के कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, QCFI के निदेशक विजय कृष्ण एवं QCFI वाराणसी चैप्टर के सचिव अरुनमय चक्रवर्ती एवं संयुक्त सचिव श्रीमती अरुणा सिंह उपस्थित रहे।

IMG-20240603-WA0024

यह भी पढ़े मिशन शक्ति 5.0 : बलिया में ASP और BSA ने कम्पोजिट विद्यालय की छात्राओं को किया जागरूक


क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डीके श्रीवास्तव ने बताया कि बनारस रेलवे स्टेशन को क्वालिटी सर्किल फॉर्म ऑफ़ इण्डिया (QCFI) एवं यूनियन ऑफ़ जैपनीज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स जापान (JUSE) द्वारा संयुक्त रूप से 5-S का अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट भी पूर्व में प्राप्त हो चूका है। यह सौभाग्य की बात है कि भारतवर्ष का यह प्रथम स्टेशन है, जिसे JUSE (यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स) सर्टिफिट प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़े बलिया में धारा 163 लागू : जानिएं क्या है वजह और भूलकर भी न करें यह गलती


मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व स्तरीय सुविधाओ से युक्त पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का बनारस रेलवे स्टेशन पूर्व मे ही अपनी उच्च गुणवत्ता, साफ़-सफाई के रख-रखाव एवं यात्री सेवाओं के लिए समर्पित है। बनारस स्टेशन को ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश के  प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा इस कार्य हेतु प्रक्रिया का अनुमोदन (Consent to Oprate) प्राप्त कर लिया गया है।

बनारस  रेलवे स्टेशन पर एनजीटी (National Green Tribunal-NGT) के मानकों के अनुरूप जल एवं वायु क्वालिटी को नियंत्रित रखते हुए ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। बनारस स्टेशन, जो तीन वर्ष पूर्व अंतर्राष्ट्रीय संस्था (क्वालिटी सर्किल ऑफ़ इण्डिया) QCFI द्वारा 5 S प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उस स्तर को कायम रखे हुए है। आज बनारस स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्य स्थल प्रबंधन हेतु अंतर्राष्ट्रीय संस्था JUSE (यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स) का प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है।

इस प्रमाणपत्र मिलने पर स्टेशन एवं उसके प्रबंधन से जुड़े सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी बनारस स्टेशन को उच्च गुणवत्तापूर्ण रख-रखाव एवं साफ-सफाई कायम रखी जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आईएसओ कार्य से सम्बंधित टीम व अधीनस्थ को इस अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बनारस रेलवे स्टेशन की पूरी टीम उपस्थित रही।

Post Comments

Comments

Latest News

प्रेमी की हत्या के बाद रोते हुए प्रेमिका बोली- मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी प्रेमी की हत्या के बाद रोते हुए प्रेमिका बोली- मैं जिया के बिना कैसे रहूंगी
UP News : उत्तर प्रदेश के कासगंज में सहावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला झंडा में शनिवार को एक दिल दहला...
Ballia News : नहीं रहे रिटायर्ड शाखा प्रबंधक कुबेर नाथ दुबे, चहुंओर शोक की लहर
बलिया में छठ पूजा पर 27 और 28 अक्टूबर को छुट्टी
छठ पर्व पर पूजा विशेष ट्रेनों की भरमार : 26 अक्टूबर को चलेगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट और यात्रा को बनाएं सुगम
बलिया को मिली राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती की मेजबानी
26 October 2025 Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकों में मारपीट, आधा दर्जन घायल