सात फेरे से पहले स्टेज पर पीट गया दूल्हा, ये है पूरा मामला

सात फेरे से पहले स्टेज पर पीट गया दूल्हा, ये है पूरा मामला

Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी में चौंकाने वाली घटना हो गई। रविवार को शादी में बवाल हो गया। दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर नूर-गार्डन पहुंचा। कुछ रस्मों के बाद जयमाला कार्यक्रम शुरू हुआ। दूल्हा वरमाला डालने दुल्हन के इंतजार में स्टेज पर बैठा था। तभी दूल्हे के सामने पहली पत्नी आ गई। बीवी को देख दूल्हा दंग रह गया। महिला बिना कुछ सुने दूल्हे और उसके घरवालों को पीटने लगी। बवाल काटते हुए महिला ने कहा-शादीशुदा होते हुए दोबारा शादी कर रहा है। मामला थाने पहुंचा। दूल्हे ने पुलिस को तलाक के पेपर दिखाए। तब पुलिस ने दूल्हे को दूसरी शादी करने की इजाजत दे दी। मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है।

2020 में हुई थी पहली शादी 
हंसारी निवासी दूल्हा दिव्य प्रकाश विक्रम की 26 जून 2020 को कन्नौज की सारिका से शादी हुई थी। शादी के 3 माह बाद सारिका अपने घर चली गई। गहने और कैश भी ले गई। प्रकाश ने 3 अक्टूबर को कोर्ट में केस दायर किया। 2023 में कोर्ट में तलाक का केस कर दिया। कई बार कोर्ट के नोटिस गए, लेकिन सरिका ने रिसीव नहीं किए। कोर्ट के आदेश पर दिव्य प्रकाश ने विज्ञापन निकलवाया। तब भी सरिका नहीं आई। कोर्ट ने 20 अप्रैल 2024 को एक पक्षीय आदेश कर तलाक कर दिया।

वंदना से तय थी दूसरी शादी 
पहली पत्नी से तलाक के बाद दिव्य प्रकाश विक्रम ने दूसरी शादी करने की इच्छा जताई। सिमराहा की रहने वाली वंदना से दिव्य प्रकाश की शादी तय हुई। रविवार को नूर गार्डन में शादी हो रही थी। दिव्य प्रकाश धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा। कुछ रस्मों के बाद जयमाला कार्यक्रम शुरू हुआ। दूल्हा स्टेज पर दुल्हन का इंतजार कर रहा था। तभी सरिका अपने घरवालों के साथ आई। दूल्हे को पीटने लगी। बचाने आए अन्य परिजनों को भी पीटा। मारपीट में दूल्हा, उसके पिता विधा प्रकाश विक्रम, बहन हर्षिता, दिव्या, किरन, जीजा मोहन और दोस्त समेत अन्य लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़े कार और डंपर में भीषण टक्कर : सेना के जवान समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, महिला रेफर

रात एक बजे के बाद हुए सात फेरे
दूल्हे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची। दूल्हा, दुल्हन और पहली पत्नी सरिका सहित परिजनों को सदर थाने ले गई। थाने में दूल्हे ने पुलिस को तलाक के पेपर दिखाए। इसके बाद पुलिस ने दूल्हे को दूसरी शादी करने की अनुमति दी। रात एक बजे के बाद दिव्य प्रकाश और वंदना ने सात फेरे लिए। दूल्हा का कहना है कि  हम केस दर्ज कराएंगे। हमारे कई लोगों को चोट आई है।

यह भी पढ़े बेहद खास है 12 फरवरी : पहली बार राष्ट्रपति भवन में बजेंगी शहनाई : जानिएं कौन हैं सौभाग्यशाली जोड़ा ?

सफाई में क्या बोला दिव्य प्रकाश?
दूल्हे के मुताबिक सारिका शादी के बाद उसके घर से जेवर और नकदी लेकर अपने मायके भाग गई थी। वह इस मामले को लेकर अदालत गया था. और तलाक की याचिका दायर की थी। अप्रैल 2024 में उसका एक तरफा तलाक हो गया। इसके बाद दिव्य प्रकाश ने दूसरी लड़की से शादी करने का फैसला किया। वंदना से उसकी शादी तय हुई। शादी तय होने के बाद दिव्य प्रकाश-वंदना विवाहघर में इस पवित्र बंधन में बंधने वाले थे कि तभी सारिका वहां आ धमकी। दिव्य प्रकाश का दावा है कि उसके पास तलाक के कागज़ मौजूद हैं। पुलिस ने जांच में पाया कि दिव्य प्रकाश की बात ठीक है और सारिका से उसका तलाक हो चुका है।

फिर पुलिस की निगरानी में हुई शादी
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के दस्तावेज देखने पर पता चला है कि दिव्य प्रकाश और सारिका का तलाक अप्रैल 2024 में हो चुका है। सारिका ने तलाक की बात छुपाई। इसके बाद पुलिस ने दिव्य प्रकाश और वंदना की शादी अपनी निगरानी में करवाई। हालांकि अभी सारिका के खिलाफ पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है, जिसकी वजह से उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

Post Comments

Comments

Latest News

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर को डंपर ने दूर तक घसीटा, चार की मौत महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर को डंपर ने दूर तक घसीटा, चार की मौत
UP News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर...
Ballia News : डेयरी में अचानक लगी आग, झुलसे पति-पत्नी
बलिया में शराब तस्करी का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Ballia News : हुंडई कार से 60 हजार की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
सड़क हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत, एक सिपाही समेत तीन घायल
बेहद खास है 12 फरवरी : पहली बार राष्ट्रपति भवन में बजेंगी शहनाई : जानिएं कौन हैं सौभाग्यशाली जोड़ा ?
छात्रा से छेड़खानी मामले में शिक्षिका सस्पेंड, शिक्षामित्र पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार