चलती कार से उतरकर भागा दूल्हा, ट्रेन के आगे लगाई छलांग




अमेठी : उत्तर प्रदेश के रायबरेली से मऊ जा रही एक बारात में अजीब घटना सामने आई है, जहां यहां बारात लेकर जा रहा दूल्हा पहले चलती कार से उतरा और रास्ते में दूल्हे वाले कपड़े बदले तथा मालगाड़ी से कटकर जान दे दिया। इस घटना से दूल्हे और कन्या पक्ष के घर-परिवार में कोहराम मच गया। यह घटना वाराणसी-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी के पास शुक्रवार देर शाम की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या की वजह सामने नही आई है।
पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास का है। शुक्रवार की शाम रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र स्थित सूची चुराहे से रवि कुमार (30) पुत्र राम किशोर यादव की बारात मऊ जिले के घोसी जा रही थी। बारात गौरीगंज कस्बे के सैठा चौराहे के पास पहुंची ही थी, तभी दूल्हा गाड़ी से उतरकर फरार हो गया। काफी देर तक परिजन उसे फोन करते रहे, लेकिन दूल्हा उन्हें अलग-अलग जगह बताकर गुमराह करता रहा।
इसी बीच प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही ट्रेन पर सवार होकर दूल्हा बनी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा और उतर गया। कुछ देर बाद प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने खड़ा हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद पॉइंटमैन चंदन कुमार ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन को घटना की सूचना दी। स्टेशन मास्टर संजय ने मेमो देते हुए गौरीगंज कोतवाली को घटना के बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। दूल्हे की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

Related Posts
Post Comments



Comments