चलती कार से उतरकर भागा दूल्हा, ट्रेन के आगे लगाई छलांग

चलती कार से उतरकर भागा दूल्हा, ट्रेन के आगे लगाई छलांग

अमेठी : उत्तर प्रदेश के रायबरेली से मऊ जा रही एक बारात में अजीब घटना सामने आई है, जहां यहां बारात लेकर जा रहा दूल्हा पहले चलती कार से उतरा और रास्ते में दूल्हे वाले कपड़े बदले तथा मालगाड़ी से कटकर जान दे दिया। इस घटना से दूल्हे और कन्या पक्ष के घर-परिवार में कोहराम मच गया। यह घटना वाराणसी-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी के पास शुक्रवार देर शाम की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या की वजह सामने नही आई है।

पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास का है। शुक्रवार की शाम रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र स्थित सूची चुराहे से रवि कुमार (30) पुत्र राम किशोर यादव की बारात मऊ जिले के घोसी जा रही थी। बारात गौरीगंज कस्बे के सैठा चौराहे के पास पहुंची ही थी, तभी दूल्हा गाड़ी से उतरकर फरार हो गया। काफी देर तक परिजन उसे फोन करते रहे, लेकिन दूल्हा उन्हें अलग-अलग जगह बताकर गुमराह करता रहा।

इसी बीच प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही ट्रेन पर सवार होकर दूल्हा बनी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा और उतर गया। कुछ देर बाद प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने खड़ा हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद पॉइंटमैन चंदन कुमार ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन को घटना की सूचना दी। स्टेशन मास्टर संजय ने मेमो देते हुए गौरीगंज कोतवाली को घटना के बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। दूल्हे की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़े BALLIA BREAKING : पुलिस पर फायर करना बदमाश को पड़ा भारी, बरामद बाइक का सच जान चौक जायेंगे आप

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

शादी के बाद दुल्हन फरार : मुझे मेरी बीबी दिलाओ… गले में पोस्टर लटकाए SP ऑफिस पहुंचा युवक शादी के बाद दुल्हन फरार : मुझे मेरी बीबी दिलाओ… गले में पोस्टर लटकाए SP ऑफिस पहुंचा युवक
अलीगढ़ : मुझे मेरी बीवी दिलाओ... लिखा पोस्टर लेकर सोमवार को एक युवक अलीगढ़ SP ऑफिस पहुंचा, जिसे देखने वालों...
बलिया के इस प्रधानाध्यापक पर बड़ी कार्रवाई के संकेत, एडी बेसिक ने बीएसए को लिखा पत्र, कुछ बाबू भी चपेट में
9 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
Ballia News : आग से जली पिकअप और दो गुमटी
Ballia News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, चार महिलाओं समेत नौ घायल
Ballia में कुश्ती नेशनल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मेजबान उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम आगाज