चलती कार से उतरकर भागा दूल्हा, ट्रेन के आगे लगाई छलांग

चलती कार से उतरकर भागा दूल्हा, ट्रेन के आगे लगाई छलांग

अमेठी : उत्तर प्रदेश के रायबरेली से मऊ जा रही एक बारात में अजीब घटना सामने आई है, जहां यहां बारात लेकर जा रहा दूल्हा पहले चलती कार से उतरा और रास्ते में दूल्हे वाले कपड़े बदले तथा मालगाड़ी से कटकर जान दे दिया। इस घटना से दूल्हे और कन्या पक्ष के घर-परिवार में कोहराम मच गया। यह घटना वाराणसी-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी के पास शुक्रवार देर शाम की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या की वजह सामने नही आई है।

पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास का है। शुक्रवार की शाम रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र स्थित सूची चुराहे से रवि कुमार (30) पुत्र राम किशोर यादव की बारात मऊ जिले के घोसी जा रही थी। बारात गौरीगंज कस्बे के सैठा चौराहे के पास पहुंची ही थी, तभी दूल्हा गाड़ी से उतरकर फरार हो गया। काफी देर तक परिजन उसे फोन करते रहे, लेकिन दूल्हा उन्हें अलग-अलग जगह बताकर गुमराह करता रहा।

इसी बीच प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही ट्रेन पर सवार होकर दूल्हा बनी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा और उतर गया। कुछ देर बाद प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने खड़ा हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोको पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद पॉइंटमैन चंदन कुमार ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन को घटना की सूचना दी। स्टेशन मास्टर संजय ने मेमो देते हुए गौरीगंज कोतवाली को घटना के बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। दूल्हे की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़े 3 जनवरी का राशिफल, जानिएं कैसा रहेगा अपना शनिवार

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में सामने आया धोधाधड़ी का नया ट्रेंड, मुकदमा दर्ज बलिया में सामने आया धोधाधड़ी का नया ट्रेंड, मुकदमा दर्ज
बलिया : रसड़ा कोतवाली पुलिस ने भेलाई निवासी धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर एक महिला समेत कई लोगों के खिलाफ...
30 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बीएलओ पर दबाव और प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगा पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा
पठन संस्कृति को बढ़ावा देगी सनबीम स्कूल बलिया की कम्युनिटी लाइब्रेरी, जानिएं इसकी खासियत
बलिया में बेटा-बेटी संग महिला लापता, पति ने दर्ज कराई रपट
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई UGC के नये नियमों पर रोक, जानिएं सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या कहा