ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने चलाया ट्विटर अभियान, खूब ट्रेंड कर रहा #boycott ऑनलाइनहाजिरी

ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने चलाया ट्विटर अभियान, खूब ट्रेंड कर रहा #boycott ऑनलाइनहाजिरी

UP News : आज पूरे प्रदेश में बेसिक विभाग के शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में ट्वीटर अभियान चलाया है, जो ट्रेंडिंग और चर्चा का विषय बना है। इस ट्विटर अभियान में बलिया के शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 2 लाख 52 हजार के ट्वीट के साथ यह विरोध कभी एक नम्बर तो कभी दो नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है। 

शिक्षक दुष्यन्त सिंह का कहना है कि हम ऑनलइन उपस्थिति का विरोध नहीं कर रहे, हमारी मांग 30 EL, हॉफ CL, राज्य कर्मचारी का दर्जा, कैशलेश चिकित्सा, गृह ब्लॉक में तैनाती जैसे और मुद्दे है, जिसे शासन पूरा करें।  आज दिन भर ट्विटर पर #boycott ऑनलाइनहाजिरी ट्रेंड करता रहा। इसमे पंकज सिंह, नन्दलाल वर्मा, अविनाश सिंह, अजित सिंह, विश्वनाथ पाण्डेय,  राहुल सिंह, आशुतोष तिवारी, दिवेंदु शर्मा और हजारों शिक्षको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना विरोध जताया।

 

यह भी पढ़े बलिया के विश्वेश को मिली बड़ी सफलता, हुआ इंटीग्रेटेड पीएचडी में चयन, चहुंओर खुशी 

Post Comments

Comments