परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह की पहल, बलिया-लखनऊ पवनहंस बस सेवा शुरू
On



लखनऊ/बलिया। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा लखनऊ-बलिया पवन हंस लक्सरी वोल्वो बस सेवा का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि नागरिकों को बेहतर परिवहन उपलब्ध कराने के लिए जल्द यह सुविधा प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए भी शुरू की जायेगी।
इसकी जानकारी देते हुए आलमबाग में तैनात रीजनल मैनेजर ने बताया कि यह बस सेवा, लखनऊ के आलमबाग बस स्टैण्ड से प्रतिदिन रात्रि 10:30 से चलेगी। यह बस सेवा अयोध्या, आजमगढ़ होते हुए प्रात: 06 बजे बलिया पहुंचेगी। इसी प्रकार रात्रि 09 बजे से प्रतिदिन बलिया से चलकर प्रात: 05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस वातानुकूलित वोल्वो बस का लखनऊ से बलिया तक का किराया 1065 रूपये है।
Tags: Lucknow/ballia-khaber

Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Nov 2025 23:56:18
Ballia News : देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई...



Comments