जान जोखिम में डाल प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, फिर...
On




रायबरेली। लॉकडाउन का उल्लंघन करके एक युवक अपनी मासूका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो सभी ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी। उसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।
डीह थाना क्षेत्र का निवासी एक युवक को ऊंचाहार के एक गांव की एक लड़की से प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम मोबाइल फोन पर चलता रहा। बीच में एक-दो बार मुलाकात भी हुई। उसके बाद लॉकडाउन के कारण किसी का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। आशिक अपनी मासूका से मिलने को बेकरार था।
उसने बड़ा जोखिम लेने की योजना बनाई और अपनी मासूका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। युवक जब गांव पहुंचा, तो ग्रामीण बाहरी व्यक्ति को देख सशंकित हुए। उसके बाद उसको पकड़ लिया। युवक ने ग्रामीणों को जब अपनी हकीकत और गांव आने का मकसद बताया तो ग्रामीणों ने उसको पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद मामले की सूचना कोतवाली को दी गई। गांव पहुंची पुलिस ने युवक को कोतवाली लाई। इस बाबत कोतवाल धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।
Tags: रायबरेली


Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Apr 2025 07:02:49
मेष आज भाग्य का पूरा साथ मिल रहा है। चंद्रमा आपकी राशि से आज भाग्य भाव में संचार करेंगे। ऐसे...
Comments