कंपोजिट ग्रांट में मिली गड़बड़ी, प्रधानाध्यापक सस्पेंड
On




लखनऊ : कंपोजिट ग्रांट में गड़बड़ी, नामांकन से कम बच्चे समेत आठ तरह की खामियां मिलने पर बीएसए ने प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक स्वदेश अग्निहोत्री को निलंबित कर दिया है। निलम्बन अवधि तक प्रधानाध्यापक को जूनियर स्कूल नवीनगर से सम्बद्ध किया गया है।
बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि कुछ दिन पहले मोहनलालगंज के गौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान स्कूल में कई खामियां मिली थीं। प्रधानाध्यापक स्कूल को मिलने वाली कम्पोजिट ग्रांट के उपयोग का ब्योरा नहीं दे पाए। बच्चों की उपस्थिति ज्यादा दिखाए जाने, बच्चों को पढ़ाने में शिक्षक प्रिंट रिच सामग्री का उपयोग नहीं करने, शिक्षक समय सारिणी के अनुसार बच्चों को नहीं पढ़ाने, शिक्षामित्र को समय सारिणी में शामिल नहीं करने जैसी कमियां मिली थी। प्रधानाध्यापक को आरोप पत्र जारी किया गया है। बीईओ जोन-दो को 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देनी है।

Related Posts
Post Comments

Latest News
05 Dec 2025 20:17:13
बलिया : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की अध्यक्षता करते हुए सभापति किरण पाल कश्यप ने शुक्रवार...


Comments