गली में मिला युवक का जला शव, पहुंची पुलिस
On



प्रयागराज। करेली के लालकॉलोनी में इलाके में एक युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक की पहचान छिपाने के लिए शव को जला दिया। सुबह लोगों ने युवक का जला हुआ शव देखा तो खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
करेली के लाल कॉलोनी मंदिर इलाके में मंगलवार की सुबह लोगों ने देखा कि गली में एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। शव को जलाया दिया गया था। इससे इलाके में खलबली मच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर पूछताछ की लेकिन कोई कुछ बता नहीं पाया।
पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की। सूचना पर सीओ समेत अन्य आलधिकारी मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर करेली ने बताया कि शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
Tags: प्रयागराज

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Sep 2025 06:35:19
मेष कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। किसी पर भी अधिक भरोसा नहीं करना चाहिए। किसी से भी अधिक अपेक्षा नहीं रखनी...
Comments