दरवाजे पर सोये व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या
On




प्रयागराज। कौशांबी जनपद के कौशांबी थाना क्षेत्र अंतर्गत वकील का पूरा गांव के बिदांव मजरे में घर के बाहर सोते समय बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वार कर मजदूर की हत्या कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। परिवार के लोगों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।
कौशांबी थाना क्षेत्र के वकील का पूरा गांव के बिदांव मजरा निवासी रामबली (50) मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार की रात वह खाना खाने के बाद घर के बाहर छप्पर के नीचे सो गया। परिवार वालों की मानें तो रात करीब 12 बजे कातिलों ने रामबली के सिर और गर्दन पर कई वार किए। इससे वह लहूलुहान होकर चिल्लाने लगा। चीख-पुकार सुनकर परिवार वालों के साथ ग्रामीणों की नींद खुल गई। छप्पर के पास पहुंचे लोगों ने देखा कि एक युवक वारदात को अंजाम देकर भाग रहा है।
Tags: प्रयागराज

Related Posts
Post Comments

Latest News
09 Dec 2025 08:52:47
अलीगढ़ : मुझे मेरी बीवी दिलाओ... लिखा पोस्टर लेकर सोमवार को एक युवक अलीगढ़ SP ऑफिस पहुंचा, जिसे देखने वालों...



Comments