पत्रलेखन प्रतियोगिता में सनबीम बलिया के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, पोस्ट ऑफिस ने किया सम्मानित

पत्रलेखन प्रतियोगिता में सनबीम बलिया के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, पोस्ट ऑफिस ने किया सम्मानित

Ballia News : आज की नई पीढ़ी ने विचारों को संप्रेषित करने के लिए तकनीक को माध्यम बना लिया है। वह पत्र और पत्रलेखन के महत्व को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को पत्र और लेखन का महत्व समझाने के उद्देश्य से पोस्ट ऑफिस द्वारा सेना दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें अपनी उत्कृष्ट लेखन शैली का प्रदर्शन करते हुए सनबीम स्कूल बलिया (Sunbeam school Ballia) के कक्षा 9वीं और 11वीं के 23 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

इन होनहार और सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए डाक विभाग द्वारा विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार की उपस्थिति आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम की शुरुआत में बलिया पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, बुके और मोमेंटम देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात एसडीआई (उत्तरी) सतीश कुमार यादव द्वारा विद्यालय निदेशक, सीआई संदीप कुमार द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्या तथा सहायक अधीक्षक डाकघर रसड़ा द्वारा बलिया पोस्टऑफिस के अधीक्षक को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और मोमेंटम द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने पोस्ट ऑफिस से आए समस्त उच्च अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़े Ballia News : सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

IMG-20250122-WA0027

यह भी पढ़े एक्शनमोड में बलिया पुलिस, आधी रात बाद हत्यारोपी धर्मेंद्र यादव का हॉफ एनकाउंटर

मुख्य अतिथि ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पत्रलेखन के महत्व को समझाया। कहा कि पत्रलेखन केवल संचार का माध्यम नहीं है, हमारी भावनाओं और संवेदनाओं को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम में छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। डाक विभाग के अधिकारियों ने भी इस प्रतियोगिता को भविष्य में और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित करने की बात कही। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

उन्होंने अपने संबोधन में पोस्टऑफिस के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में कौशल विकास करती हैं। साथ ही आज के तकनीकी युग में बच्चों को अपनी प्राचीन संचार शैली को समझने में भी सहायता करती हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने विद्यार्थियों में पत्र लेखन के प्रति रुचि जागृत की और उन्हें इसकी ऐतिहासिक और सामाजिक महत्ता से अवगत कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। भविष्य में भी उन्हें प्रतिभाव करने और सफल होने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, डीन एकेडमिक श्रीमती सहर बानू, हेडमिस्ट्रस श्रीमती नीतू पांडे तथा विद्यालय के सभी कोऑर्डिनेटरों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : मां और बहन के साथ उमरा के लिए मक्का रवाना हुए अधिवक्ता अहमद हसन  Ballia News : मां और बहन के साथ उमरा के लिए मक्का रवाना हुए अधिवक्ता अहमद हसन 
बलिया : शहर के बिशुनीपुर निवासी अहमद हसन एडवोकेट अपनी माता (वाल्दह) और बड़ी बहन के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से...
BALLIA BREAKING : गंगा में छोड़ी 2000000 मछलियों की अंगुलिकाएं
कोटेदार की शिकायत पर एक्शन, घुसखोर आपूर्ति निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार
15 November Ka Rashifal : इन राशियों के सिर सजेगा सफलता का ताज, पढ़ें आज का राशिफल
शादी का दबाव डाल रही प्रेमिका... प्रेमी ने अलग कर दिया धड़ से सिर, ऐसे खुला राज
Ballia पुलिस ने बरामद किये 59 लाख रुपये से अधिक के गुम मोबाइल
दिवंगत खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करेगी TSCT