ऑनलाइन अटेंडेंस : आज से फील्ड में उतरेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी, पढ़ें महानिदेशक के विशेष निर्देश




लखनऊ : प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर चल रहे विरोध के बीच बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी आज से फील्ड में जाएंगे। पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन के संबंध में निर्गत शासनादेश के क्रम में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में समस्त एडी बेसिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) एवं जिला समन्वयक (एमआईएस) के साथ 11 जुलाई, 2024 को ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक के उपरान्त समस्त एडी बेसिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) एवं जिला समन्वयक (एमआईएस) के साथ ऑनलाइन माध्यम से 12 डिजिटल पंजिकाओं के संबंध में विस्तृत अभिमुखीकरण किया गया तथा सभी 12 डिजिटल पंजिकाओं को लागू किये जाने के संबंध में सर्वसंबंधित को निर्देश दिया गया है कि सभी अधिकारी सुबह स्कूलों में जाएं और शिक्षकों से वार्ता कर उनकी डिजिटल अटेंडेंस लगवाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एक सप्ताह सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक विद्यालयों का नियमित भ्रमण करें। डिजिटल पंजिकाओं में शिक्षकों का सहयोग करें। शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनको डिजिटल पंजिकाओं के लाभ के बारे में बताएं।
1.डिजिटल पंजिकाओं के संबंध में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता की जाय। डिजिटल पंजिकाओं से होने वाले लाभ के संबंध में उन्हें अवगत कराया जाय। डिजिटल पंजिकाओं के प्रयोग से शिक्षकों को सुविधा एवं समय की बचत, मैनुअल रिकार्ड रखने की आवश्यकता नहीं, स्वचालित एवं सहज रिपोर्ट स्वतः तैयार होने तथा पंजिकाओं के खो जाने अथवा खराब होने की स्थिति उत्पन्न नहीं होने आदि के संबंध में अवगत कराया जाये। यह भी अवगत कराया जाय कि बच्चों में कक्षावार, विषयवार अपेक्षित दक्षतायें प्राप्त कराया जाना तथा ग्रेड कम्पिटेंसी हासिल किया जाना ही विभाग का मूल लक्ष्य है। इसके लिये समर्पित एवं समन्वित प्रयास आवश्यक है।
2.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा जिला समन्वयकों/एसआरजी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड के समस्त प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की जाय। बैठक में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा डिजिटल पंजिकाओं के संबंध में उपलब्ध कराये गये प्रस्तुतीकरण एवं प्रशिक्षण वीडियो के माध्यम से उन्मुखीकरण किया जाय। इसके साथ ही यूजर मैनुअल एवं प्रशिक्षण वीडियो विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से समस्त शिक्षकों के साथ साझा किया जाय।
3.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों से प्राप्त तकनीकी समस्याओं का यथासमय निदान कराया जाय। यदि उनके स्तर पर तकनीकी निदान संभव नहीं हो पा रहा हो तो तत्काल विद्या समीक्षा केन्द्र (0522-3538777) अथवा राज्य परियोजना कार्यालय स्तर पर गठित विभिन्न विभागीय व्हाट्सअप गु्रप के माध्यम से संकलित समस्यायें साझा की जायें, जिससे कि उनका तत्काल निराकरण कराया जा सकें।
4.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दैनिक रूप से अपने जनपद एवं विकासखण्ड की प्रगति का अनुश्रवण कर लक्षित हस्तक्षेप सुनिश्चित किया जायेगा।
5.यदि किसी शिक्षक को कोई तकनीकी समस्या आ रही हो तो उनका मोबाइल नम्बर एवं विवरण विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप पर उपलब्ध कराया जाय, ताकि विद्या समीक्षा केन्द्र के माध्यम से उन्हें सीधे कॉल करके समस्या का त्वरित निराकरण किया जा सकें।
6.समस्त एडी बेसिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी तथा एआरपी द्वारा आगामी एक सप्ताह तक प्रातः 7ः30 बजे से 10ः30 बजे तक विद्यालयों का नियमित भ्रमण किया जाय तथा डिजिटल पंजिकाओं के संबंध में शिक्षकों को यथावश्यकतानुसार हैण्ड होल्ड एवं अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा।


Comments