पूर्वोत्तर रेलवे के सतर्कता संगठन के हत्थे चढ़े तत्काल टिकट दलाल
On



वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के सतर्कता संगठन द्वारा बस्ती रेलवे स्टेशन पर आरक्षण दलालों के विरूद्व औचक जांच की। इस दौरान तत्काल आरक्षण दलाल क्रमश: सुजीत कुमार पुत्र कन्हैया लाल सोनकर, ग्राम-दक्षिण दरवाजा, पोस्ट व थाना-पुरानी बस्ती तथा पिन्टू पुत्र छेदी लाल, मोहल्ला-पठान टोला, पोस्ट व थाना- पुरानी बस्ती, जिला-बस्ती को मौके से गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बस्ती को सुपुर्द किया गया। आरक्षण दलालों के पास से दो तत्काल टिकट, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड एवं नगद रूपया बरामद हुआ। सतर्कता संगठन द्वारा की गयी कार्यवाही में श्रवण कुमार यादव, मुख्य सतर्कता निरीक्षक/सुरक्षा तथा राकेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य सतर्कता निरीक्षक/विद्युत सम्मिलत रहें।
Tags: वाराणसी

Related Posts
Post Comments
Latest News
05 Nov 2025 15:17:51
Ballia News : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्थान व दिल्ली के कलाकारों द्वारा 05 नवम्बर की सायं 7:30...



Comments