बलिया, गाजीपुर और वाराणसी डीएम की पहल पर रेलवे का अहम फैसला
On
वाराणसी। डीआरएम वीके पंजीयार ने बताया कि श्रमिक स्पेशल गाड़ियों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से श्रमिकों का बड़ी संख्या में पूर्वान्चल में आगमन हुआ है, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का अहम योगदान रहा है। पूर्वान्चल में बड़ी संख्या में आये इन श्रमिकों को राज्य सरकारों द्वारा उनके घरों को भेजने की व्यवस्था बसों द्वारा की जा रही है। लेकिन बसों के आभाव एवं बढ़ते श्रमिकों की संख्या की वजह से गाजीपुर, बलिया एवं वाराणसी के जिलाधिकारियों के अनुरोध पर वाराणसी मंडल द्वारा बलिया से प्रयागराज संगम, बलिया से वाराणसी, गाजीपुर सिटी से प्रयागराज संगम एवं वाराणसी से गोरखपुर के लिए श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त बिहार सरकार के अनुरोध पर वाराणसी मंडल के जलालपुर स्टेशन से प्रतिदिन 05 गाड़ियां सुपौल, अररिया, कटिहार एवं मधुबनी के लिए चलाई जा रहीं हैं। इन गाड़ियों का ठहराव सीवान तथा छपरा में भी दिया जा रहा है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों पर लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को अपने घर पहुँचने में सहूलियत हो रही है।
वाराणसी मंडल में अब तक देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 110 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का आगमन हुआ है, जिससे पूर्वान्चल एवं बिहार के विभिन्न हिस्सों के लगभग 1,18,000 श्रमिक आये हैं। वाराणसी मंडल द्वारा अब तक उत्तर प्रदेश एवं बिहार के विभिन्न स्थानों के लिए कुल 19 इन्टरस्टेट श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन करते हुए लगभग 10,315 हजार श्रमिकों को उनके घरों तक पहुँचाया गया है।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 दिसम्बर को बलिया आयेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, ये है पूरा कार्यक्रम
10 Dec 2024 15:30:19
Ballia News : उप मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक का आगमन 12 दिसम्बर 2024 को जनपद बलिया में हो...
Comments