तीन तलाक पीड़ितों की मदद के लिये समाज आगे आये : वीरेन्द्र कुमार

तीन तलाक पीड़ितों की मदद के लिये समाज आगे आये : वीरेन्द्र कुमार


वाराणसी। चांद दिखने पर भले ही ईद आ जाये, लेकिन घर में जब सामान न हो तो ईद मनायी कैसे जाय ? यह प्रश्न कोरोना लॉकडाउन के दौरान उन मुस्लिम महिलाओं का है, जिसमें शौहर ने तीन तलाक देकर उनको घर से बेदखल कर दिया। पहले ही उनकी माली हालत खराब थी, लॉकडाउन के दौरान तो खाने-खाने को मोहताज हैं तो ईद की खुशी कैसे मनायें।

‘ईदगाह’ जैसी कालजयी कहानी लिखने वाले महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचन्द का जन्म स्थान लमही 1936 से लेकर आज तक गरीबी की गवाही दे रहा है। उनके जन्म स्थान से महज कुछ कदम के फासले पर इन्द्रेश नगर के सुभाष भवन में स्थित अनाज बैंक उनके दर्द को कम करने में लगा है जिनके घर में अन्न का दाना नहीं। एक फूटी कौड़ी नहीं। फिर भी मन में लालसा है कि कहीं से कुछ आ जाता तो ईद तो मन ही जाता। ज्यादा न हो, लेकिन बच्चों को पेट भर भोजन मिल जाता तो मां की ईद मन जाती। ऐसी ही एक तलाकशुदा मां है सबीना, अपने तीन बच्चों को लेकर संघर्ष कर रही हैं। 

इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में पूरे देश की मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक की लड़ाई लड़ी और सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बना दिया। इसलिये सबीना ने इन्द्रेश कुमार को फोन किया और तलाक पीड़ित महिलाओं की स्थिति बतायी और निवेदन किया कि ईद की खुशियों में हमारे बच्चों को भी शामिल होने का मौका मिले, न कुछ हो तो पेट भर भोजन नसीब हो जाये।



इन्द्रेश कुमार ने विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित अनाज बैंक के चेयरमैन डा. राजीव श्रीवास्तव को फोन कर निर्देशित किया कि तलाकशुदा महिलाओं को सूचीबद्ध कर तत्काल ईद की खुशी मनाने के लिये सारी सामग्री दी जाये। अनाज बैंक कोरोना लॉकडाउन के दौरान भूख पीड़ितों की मदद के लिये 24 घंटे की रसोई 57 दिन से लगातार चला रहा है। ईद को देखते हुये अनाज बैंक ने खुशियों की सौगात वाली ‘इन्द्रेश ईद पोटली’ तैयार की, जिसमें खाद्य सामग्री के साथ सेंवई भी रखी गयी। इन्द्रेश नगर, लमही के सुभाष भवन में खुशियों की सौगात वाली इन्द्रेश ईद पोटली का ऑनलाईन उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने सुभाष मंदिर में दीपोज्वलन एवं 5 तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को ईद की पोटली देकर सेवा के अभियान की शुरूआत की। शहनाज, सबीना, मदीना ने कभी यह सोचा भी नहीं था कि ईद की खुशियां कोई यूं ही दे जायेगा। जब उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने उनको पोटली पकड़ाई तो उनकी आंखे भर आयी। जब उनको ता चला कि उनके बच्चों के लिये अलग से पोटली दी गयी है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उद्योग उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि अनाज बैंक द्वारा तलाक पीड़ितों और उनके बच्चों के लिये खुशियों की सौगात देना मर्मस्पर्शी है। यह जानकर खुशी हो रही है कि तलाकशुदा महिलायें और उनके बच्चे ईद की खुशी मना पायेंगे। अनाज बैंक ने ऐतिहासिक काम किया है। आस्था के अनुरूप ईद के त्यौहार में तलाक पीड़ितों के साथ शामिल होना अनाज बैंक की सेवा में चार चांद लगा देता है।



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने कहा कि तीन तलाक जैसी कुप्रथा ने मुस्लिम महिलाओं की जिन्दगी बदतर बना दी थी, लेकिन कानून बन जाने से स्थिति में सुधार आयेगा। तलाक पीड़िताओं और उनके बच्चों को भी ईद की खुशी पर वही हक हासिल है जो सबको है। अनाज बैंक सिर्फ ईद तक ही नहीं उसके बाद भी इनका ख्याल रखेगा। तलाकशुदा महिलाओं को समर्थ और सशक्त बनाने के लिये समाज को भी बड़ी भूमिका निभाना चाहिये खासकर उनके बच्चों की शिक्षा और बेटियों की शादी में। मेरा प्रयास इनके बेहतर जिन्दगी के लिये हमेशा रहेगा।

अनाज बैंक के संस्थापक चेयरमैन डा. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि तीन तलाक की पीड़ा का दंश मुस्लिम महिलाओं को हमेशा से व्यथित करता रहा है। हम उनके गम को कम तो नहीं कर सकते, लेकिन उनकी खुशियों में शामिल हो सकते हैं। विशाल भारत संस्थान ने अपने स्तर पर तलाक पीड़ित महिलाओं के लिये गैर सरकारी पेंशन योजना भी शुरू किया था। भले ही ईद के लिये लोगों को चांद का इंतजार हो लेकिन तलाक पीड़ितों को तो उन सामानों का इंतजार था जिससे उनके बच्चे पेट भर भोजन पा सके। अनाज बैंक अनवरत् इनकी मदद करता रहेगा।

तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि तलाक पीड़ितों की हर सम्भव मदद करेंगे। कानूनी अधिकार दिलवाये हैं, अब सामाजिक अधिकार एवं जीने का सम्मान भी दिलायेंगे। तलाक पीड़िताओं ने बहुत कष्ट झेले हैं। अब उनके जीवन में परिवर्तन आना चाहिये। संचालन अर्चना भारतवंशी ने किया एवं धन्यवाद मो. अजहरूद्दीन ने दिया। कार्यक्रम में सबीना, शहनाज, मदीना, शबनम, नजराना, बसीउननिशा, डा. मृदुला जायसवाल, नजमा परवीन शामिल हुई। 


एक नजर
-अनाज बैंक ने दी सेवईं की मिठास के साथ ईद पोटली।
-मां ने कहा बस बच्चे का पेट भर जाये, तो मानो ईद हो गयी।
-अनाज बैंक ने दी तलाक पीड़ितों को खुशियों की सौगात।
-तीन तलाक जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ आन्दोलन के महानायक और एशिया के महान समाज सुधारक इन्द्रेश कुमार, तीन तलाक के खिलाफ आन्दोलन का नेतृत्व करने वाली मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी, मो. अजहरूद्दीन ने की सेवा अभियान की शुरूआत।
-तीन तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को ईद की खुशी देने के लिये अनाज बैंक खुशियों की सौगात वाली 'इन्द्रेश ईद पोटली' दी, जिसमें खाद्य सामग्री के साथ सेंवई भी रखी गयी।
-खुशियों की सौगात वाली इन्द्रेश ईद पोटली का ऑनलाईन उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने किया।
-अनाज बैंक ने भूख पीड़ितों की सेवा के 57वें दिन तलाक पीड़ितों को खुशियों की सौगात दी।
-वाराणसी के उद्योग उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार ने तलाकशुदा महिलाओं को इन्द्रेश ईद पोटली देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
-भले ही चांद दिखने पर ईद आ जाय, लेकिन अनाज का एक दाना भी न होने पर ईद कैसे मनायी जायेगी।
-अनाज बैंक की खुशियों की सौगात वाली पोटली लेकर तलाक पीड़ित महिलाओं के छलके आंसू।
-अनाज बैंक कोरोना लॉकडाउन 4 में भी 24 घंटे की रसोई चला रहा है।
-गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, किन्नरों, रोजेदारों और तलाक पीड़ित महिलाओं को भोजन और अनाज की पोटली देकर अनाज बैंक सबका ख्याल रख रहा है।
-अनाज बैंक सिर्फ भोजन या अनाज ही नहीं देता बल्कि सबकी आस्था का ख्याल भी रखता है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने