बीएसए ने आपत्तिजनक पोस्ट पर सहायक अध्यापक को किया सस्पेंड
On




वाराणसी। खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंडरा की संस्तुति पर बीएसए राकेश सिंह ने कोरोना वायरस के संदर्भ में एक अत्यंत आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुई के सहायक अध्यापक शमशेर बहादुर को सस्पेंड कर दिया है।
बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक ने 'मिशन प्रेरणा पिंडहरा' ग्रुप पर जो पोस्ट डाली थी, वह न सिर्फ कोरोना के खिलाफ जारी जंग एवं जागरूकता पर विपरीत प्रभाव डालने वाली है, बल्कि इसमें देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं, इस पोस्ट में मीडिया एवं आम जनमानस के लिए भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिससे ग्रुप के अन्य सदस्यों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है।
बीएसए ने बताया कि उक्त ग्रुप पर पूर्व में ही इसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट व लेख डालने संबंधित सभी को मना किया गया था। इसके बाद भी सहायक अध्यापक शमशेर बहादुर द्वारा ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट जानबूझ कर डाली गई। यह कृत्य सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली व अध्यापक की गरिमा के विरुद्ध है।
शमशेर बहादुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में शमशेर बहादुर ब्लॉक संसाधन केंद्र चिरईगांव से संबंध रहेंगे। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी डीपी सिंह शिक्षा क्षेत्र हरहुआ, रमाकांत पटेल खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव व बृजेश कुमार श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी की त्रिस्तरीय टीम गठित की गयी है।
Tags: वाराणसी


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 May 2025 22:35:13
Ballia News : फेफना थाना पुलिस ने सेमरा घाट मोड़ सागरपाली से रविवार को चोरी की बाइक के साथ एक...
Comments