बलिया, गाजीपुर समेत पूर्वांचल के 6 जिलों में गुरुवार को मिले 51 संक्रमित
On



वाराणसी। पूर्वांचल के आधा दर्जन जनपदों में गुरुवार की देर शाम तक 51 पॉजिटिव केस मिलने से अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसमें गाजीपुर सबसे आगे निकला। यहां बुधवार को 18 केस मिले थे और गुरुवार को भी 11 केस आ गये। इस तरह दो दिन में 39 केस मिलने से लोग सहम गये है। वही, भदोही में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी है।
जौनपुर में गुरुवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मिले। अब जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 47 हो गयी है। इससे पहले 11 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। गुरुवार को आजमगढ़ में 16 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। वाराणसी में गुरुवार को चार और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, भदोही में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत दो प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।मिर्जापुर में एक और युवक गुरुवार को कोरोना संक्रमित निकला। वही, बलिया में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव है। हालांकि इसकी सैंपलिंग बस्ती जनपद में हुई थी। इस महिला का घर गाजीपुर जनपद में है, लेकिन वह बलिया के रसड़ा क्षेत्र के नसीरपुर (पंडितपुरा) गांव स्थित मायके में थी।
Tags: वाराणसी

Related Posts
Post Comments
Latest News
27 Oct 2025 22:34:03
Chhath Puja In Ballia : लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन सोमवार को पूरी भृगुनगरी आस्था और...



Comments