जी हां ! ये है पूर्वोत्तर रेलवे के 'कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे'

जी हां ! ये है पूर्वोत्तर रेलवे के 'कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे'


गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के रेलकर्मियों द्वारा कोविड-19 के कारण लाॅकडाउन आदि जैसी आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाने के साथ आवश्यक सामग्री को यथा स्थान पहुॅचाने हेतु मालगाड़ियों, पार्सल गाड़ियों के संचलन, कोचों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने, सैनिटाइजर, फेस मास्क बनाने के विभिन्न कार्यों के साथ जन-कल्याणकारी कार्य पूरे मनोयोग से किया जा रहा है। ऐसे आपात समय में रेलकर्मियों को प्रोत्साहन देने व इनके मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से लाॅकडाउन अवधि में प्रतिदिन रेलकर्मियों को 'कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे' का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया।

मुख्यालय, गोरखपुर में कार्मिक विभाग में कर्मचारी कल्याण निरीक्षक पद पर पदस्थापित जयन्त दत्ता ने जनसहायता के अग्रिम पंक्ति में कोरोना योद्वा के रूप में कार्य करते हुए लाॅकडाउन अवधि में 01 से 09 अप्रैल, 2020 गोरखपुर के धर्मशाला बाजार, बिछिया रेलवे कालोनी, कुष्ठ आश्रम, डोमिनगढ़ बन्धा एवं स्टेशन रोड पर लगभग 1000 भोजन पैकेटों का वितरण किया। इसके अतिरिक्त इन्होंने फेस मास्क बनवाकर कार्यरत रेलकर्मियों एवं अन्य लोगों में वितरित किया। श्री दत्ता का यह मानवीय कार्य सराहनीय है। जिसके लिये श्री दत्ता को अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल ने 'कोरोना वाॅरियर्स आफ द  डे' के पुरस्कार से सम्मानित किया।

वाराणसी मंडल के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के पद पर कार्यरत परशुराम त्रिपाठी ने लाॅकडाउन की विषम अवधि में अपना परिचालन कार्य करने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्टेशन पर कार्यरत सभी रेल कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग करते रहें है।  श्री त्रिपाठी अपने उत्तरदायित्वों के अतिरिक्त स्टेशन के आस-पास गरीब व असहाय मजदूरों के बीच फल एवं लगभग 100 लोगों को भोजन भी करा रहे है। श्री त्रिपाठी के इस सराहनीय कार्यों हेतु इन्हें 'कोरोना वाॅरियर्स आफ द  डे'  घोषित किया गया। 

लखनऊ मंडल के गोरखपुर स्टेशन पर कांटावाला के पद पर पदस्थापित प्रमोद कुमार पाण्डेय ने  कोचों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने हेतु प्रतिदिन यांत्रिक कारखाना एवं सिक लाइन भेजने में महत्वपूर्ण योगदान दिया  है। श्री प्रमोद कुमार द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य हेतु इन्हें 'कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे' घोषित किया गया। 

इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन पर सीनियर सेक्शन इंजिनियर/विद्युत के पद पर पदस्थापित राम कुमार, ने आइसोलेशन वार्ड में बदले गये 10 कोचों में मात्र एक दिन में मोनों ब्लाक सेेल बदलने, मोबाइल चार्जर प्वाइंट, लाइट एवं इमरजेन्सी लाइट फीटिंग, फैन की फीटिंग तथा कोच के विद्युत  उपकरणों की सफाई कराकर उन्हें चालू हालत में तैयार कराया। श्री राम कुमार द्वारा किया गया। जिसके लिये श्री राम कुमार को 'कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’ घोषित किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन अवधि में इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता रहेगा।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया लोकसभा : भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के केंद्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन, कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह बलिया लोकसभा : भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के केंद्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन, कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह
बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के केंद्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष...
बलिया में दबंगई का एक और केस आया सामने... पांच घायल
World Press Freedom Day पर सनबीम बलिया की अनोखी पहल
बलिया : ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, इंटरसिटी से गिरकर युवक गंभीर
बलिया : पत्नी की विदाई न होने से नाराज युवक ने ससुर पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार
बलिया : बृजेश सिंह हत्याकांड में पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार, जानिएं कत्ल की वजह
डूब गया एक और ‘लाल सितारा’, नहीं रहे अतुल कुमार अंजान