पूर्वांचल के इस जनपद में रविवार को मिले 161 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत

पूर्वांचल के इस जनपद में रविवार को मिले 161 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत


वाराणसी। जिले में शनिवार की सायं से रविवार को पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 199 रिपोर्ट में से 81 तथा सायं तक प्राप्त 1243 रिपोर्ट में से 80 सहित कुल प्राप्त 1442 रिपोर्ट में से 161 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 26 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। रविवार को 3 मरीजों की मृत्यु हो गई। 

इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2085 हो गया है। जबकि 855 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1188 है। जबकि 42 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। आज संक्रमित पाए गए मरीजों में भूत भैरव नकाश, छित्तूपुर, काली महाल, संत गोपाल नगर बजरडीहा, स्वास्तिक टावर लंका, लंका, सुंदरपुर, बंशीधर अपार्टमेंट चंदूआ छित्तूपुर सनबीम स्कूल सिगरा के पास, करधाना, ककरमत्ता जेपीस नगर बजरडीहा, लंका थाना, पांडे हवेली मदनपुरा, रमाकांत कॉलोनी पिशाचमोचन, सिगरा माधोपुर, मिसिर पोखरा नई सड़क, नंदन साहू लेन चौक, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज, गैलेक्सी हॉस्पिटल, रामकृष्ण मिशन होम ऑफ सर्विस लक्सा, न्यू राजा नगर कॉलोनी संदहा सारनाथ, रूद्र कवच मृत्युंजय धाम कॉलोनी, विकास भवन कचहरी, संजय गांधी नगर कॉटन मिल चौकाघाट, पुलिस लाइन, 20 पीएसी, नगर निगम सिगरा, बेलवरिया, पुराना चुंगी, भटपुरवा कला कोसी, फुलवरिया, जनसा, लक्सा, छित्तूपुर, चौकाघाट, पांडेपुर, तेलियाबाग, बड़ागांव, चौबेपुर, पहड़िया सारनाथ, हनुमान फाटक आदमपुर, बाबतपुर, मंडुवाडीह, बजरडीहा, नारायनपुर अदलहाट, कोतवाली, चांदमारी, खजूरी, भोजूबीर, टकटकपुर, सिगरा, संकटमोचन, चोलापुर, मीर घाट, चेतगंज, जालपा देवी कबीर चौरा, छोटा लालपुर, कोतवाली मैदागिन, दौलतपुर लालपुर, नेपालीबाग शिवपुर, स्वास्तिक टावर लंका, चौखंबा गोपाल मंदिर कोतवाली, गुप्ता इन होटल नदेसर कैंट, हॉस्टल जेतपुरा, अशोक विहार कॉलोनी फेज 2 पहड़िया, शिवराज रानीपुर महमूरगंज, कबीर नगर दुर्गाकुंड भेलूपुर, बौलिया लहरतारा, तरना शिवपुर, शंकर पुरम कॉलोनी पहड़िया, न्यू पीएससी दादूपुर, बसनी, नरहरपुरा, ईश्वरगंगी, भेलूपुर, महमूरगंज, मकबूल आलम रोड चौकाघाट, उसरपुरवा भरलाई शिवपुर, राजा कॉलोनी मकबूल आलम रोड चौकाघाट, कायस्थ टोला प्रहलाद घाट, हंस आश्रम सामनेघाट पटेल नगर भगवानपुर, होमी भाभा हॉस्पिटल, जियापूरा चेतगंज, कमला भवन विशेश्वरगंज, फूलपुर, नरिया लंका, 505 रूद्र समृद्धि अपार्टमेंट, करौंदी बीएचयू थाना लंका, आवास विकास कॉलोनी पांडेपुर, चंदूआ छित्तूपुर, जलालीपट्टी डीएलडब्ल्यू, भिखारीपुर डीएलडब्ल्यू थाना मंडुआडीह, चौकाघाट, चौक, भगवानपुर, शिवपुर, चोलापुर, सिंगरौलि वाराणसी, पयोवेश महल गोदौलिया, डॉक्टर्स एनक्लेव बीएचयू थाना लंका, गौरा मिर्जामुराद, बादशाह बाग कॉलोनी सिगरा, कमलापति त्रिपाठी अस्थाई जेल, श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, कमला नगर कॉलोनी पांडेपुर, नरहरपुरा, कृष्णा टावर अपेक्स हॉस्पिटल के पीछे भिखारीपुर, परशुरामपुर सारनाथ, श्रीनगर कॉलोनी, हनुमान घाट भेलूपुर, बड़ी गैबी, भदैनी तथा खलदास साहू लेन काल भैरव के रहने वाले हैं। यह सभी हॉटस्पॉट बनेंगे। वही आज रविवार को चाणक्यपुरी कॉलोनी पंचवटी रामनगर निवासी 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल, शिवप्रसाद गुप्त, मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा की 58 वर्षीय स्टाफ नर्स तथा लक्ष्मी नगर लंका निवासिनी 74 वर्षीय हाउसवाइफ महिला सहित तीन मरीजों की मृत्यु हो गई।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

डीडू सिंह दोबारा बने बलिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडू सिंह दोबारा बने बलिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष
बलिया : एएनआई/एनडीटीवी के संवाददाता करुणासिन्धु सिंह 'डीडू' को बलिया इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। जबकि टीवी...
बलिया : जनपद न्यायालय में आशुलिपिक, लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की होगी भर्ती, 17 सितम्बर तक करें आवेदन
बलिया में अध्यापकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र
इन ट्रेनों में लगेंगे सामान्य द्वितीय श्रेणी के अतिरिक्त कोच, बलिया से चलने वाली ये गाड़ियां भी शामिल
दोस्त संग मिलकर महिला सिपाही ने एसआई को कार से रौंदा, पढ़ें दर्दनाक हत्या की खौफनाक दास्तां
युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला बलिया में तैनात सिपाही गिरफ्तार
मम्मी को कभी तकलीफ न होने देना... आत्महत्या से पहले युवक ने गर्लफ्रेंड के लिए भी छोड़ा मैसेज