रेलवे ने बदली इन ट्रेनों की समय-सारिणी
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलायी जा रही इन विशेष गाड़ियों के संचलन समय में 04 दिसम्बर, 2020 से संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप निम्नलिखित विशेष गाड़ियां संशोधित समय-सारिणी के अनुसार 04 दिसम्बर, 2020 से निम्नवत् चलायी जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
-05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार गोरखपुर से प्रतिदिन 23.20 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 23.57 बजे, दूसरे दिन गौरीबाजार से 00.12 बजे, देवरिया सदर से 00.35 बजे, भटनी से 01.01 बजे, सलेमपुर से 01.15 बजे, लार रोड से 01.28 बजे, बेल्थरा रोड से 01.44 बजे, इंदारा से 02.13 बजे, मऊ से 02.35 बजे, दुल्लहपुर से 02.57 बजे, औंड़िहार से 03.30 बजे, वाराणसी सिटी से 04.04 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, मंडुवाडीह से 04.38 बजे, भुलनपुर से 04.50 बजे, माधोसिंह से 05.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 06.00 बजे, हंडिया खास से 06.33 बजे, प्रयागराज रामबाग से 07.50 बजे, प्रयागराज से 08.22 बजे, भरवारी से 08.49 बजे, सिराथु से 09.05 बजे, खागा से 09.26 बजे, फतेहपुर से 09.51 बजे, बिन्दकी रोड से 10.12 बजे तथा कानपुर सेन्ट्रल से 11.05 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 11.52 बजे पहुंचेगी।
-05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार कानपुर अनवरगंज से प्रतिदिन 16.40 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल से 17.00 बजे, बिन्दकी रोड से 17.45 बजे, फतेहपुर से 18.12 बजे, खागा से 18.42 बजे, सिराथु से 19.10 बजे, भरवारी से 19.27 बजे, प्रयागराज से 21.05 बजे, प्रयागराज रामबाग से 21.20 बजे, हंडिया खास से 22.13 बजे, ज्ञानपुर रोड से 22.38 बजे, माधोसिंह से 22.56 बजे, भुल्लनपुर 23.32 बजे, मंडुवाडीह से 23.44 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 00.15 बजे, वाराणसी सिटी से 00.28 बजे, औंड़िहार से 01.03 बजे, दुल्लहपुर 01.38 बजे, मऊ जं. 02.05 बजे, इंदारा से 02.25 बजे, बेल्थरा रोड से 02.50 बजे, लार रोड से 03.18 बजे, सलेमपुर से 03.37 बजे, भटनी से 04.05 बजे, देवरिया सदर से 04.33 बजे, गौरी बाजार से 04.53 बजे, चौरीचौरा से 05.08 बजे छूटकर गोरखपुर 06.10 बजे पहुँचेगी। इन गाड़ियों की संचनल का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।
-05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार लखनऊ जं. से प्रतिदिन 23.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ सिटी से 23.27 बजे, बादशाहनगर से 23.49 बजे दूसरे दिन बाराबंकी से 00.22 बजे, बुढ़वल से 00.48 बजे, गोण्डा से 02.20 बजे, मनकापुर से 02.45 बजे, बस्ती सेे 03.50 बजे, खलीलाबाद से 04.30 बजे, जगबबेला से 05.20 बजे, डोमिनगढ़ से 5.35 बजे, गोरखपुर से 06.20 बजे, गोरखपुर कैंट से 06.35 बजे, चौरीचौरा से 07.04 बजे, गौरीबाजार से 07.36 बजे, देवरिया सदर से 07.52 बजे, भटनी से 08.27 बजे, सलेमपुर से 08.44 बजे, लाररोड से 08.57 बजे, बेल्थरा रोड 09.13 बजे, किड़िहरापुर से 09.29 बजे, इंदारा से 09.49 बजे, मऊ से 10.15 बजे, दुल्लहपुर से 10.42 बजे, जखनियां से 10.55 बजे, सादात से 11.09 बजे, औंड़िहार से 11.37 बजे तथा सारनाथ से 12.01 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 12.20 बजे पहुंचेगी।
-05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार वाराणसी सिटी से प्रतिदिन 17.00 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 17.09 बजे, औंड़िहार से 17.32 बजे, सादात से 17.54 बजे, जखनियां से 18.12 बजे, दुल्लहपुर से 18.25 बजे, मऊ से 18.55 बजे, इंदारा से 19.12 बजे, किड़िहरापुर से 19.28 बजे, बेल्थरा रोड से 19.44 बजे, लाररोड से 20.00 बजे, सलेमपुर से 20.13 बजे, भटनी से 20.45 बजे, देवरिया सदर से 21.15 बजे, गौरीबाजार से 21.36 बजे, चौरीचौरा से 21.51 बजे, गोरखपुर से 23.05 बजे, डोमिनगढ़ से 23.19 बजे, जगतबेला से 23.32 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.10 बजे, बस्ती से 00.40 बजे, मनकापुर से 01.50 बजे, गोण्डा से 02.30 बजे, बुढ़वल 03.37 बजे, बाराबंकी से 04.30 बजे, गोमतीनगर से 05.12 बजे, बादशाहनगर से 05.29 बजे तथा लखनऊ सिटी से 05.43 बजे छूटकर लखनऊ जं. 06.15 बजे पहुंचेगी। इन गाड़ियों की संचलन का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में अध्यापकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र
11 Sep 2024 17:26:32
बलिया : विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं से संबंधित...
Comments