स्कूल में खर्राटा भरते मिले गुरुजी, तीन शिक्षकों को सस्पेंड करने की संस्तुति
On




वाराणसी। शिक्षा क्षेत्र चोलापुर के BEO लालजी ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्रावि रौना कला में प्रधानाध्यापक राम अवतार सिंह सोते हुए मिले। इन्हें सस्पेंड करने की संस्तुति की गई है। वहीं सअ प्रमोद रेनू सिंह, सतीशचंद दुबे, शिक्षामित्र सत्यवती, मंजू देवी, सतीश अनुपस्थित मिले। प्रावि हडियाडीह में सअ शोभा, प्रियव्रत मिश्रा अनुपस्थित मिले।
कंपोजिट विद्यालय बर्थरा कला में प्रअ ने 75000 रुपये निकालने के बाद केवल टोटी का कार्य कराया था। प्रावि बर्थरा कला में प्रअ परमानंद पांडे द्वारा 50000 रुपये निकालकर कोई काम नहीं कराया गया है। इन दोनों शिक्षकों को सस्पेंड करने की संस्तुति की गई है। प्रावि मठिया में विद्यालय का फर्श टूटा मिला। प्रावि चोलापुर प्रथम में साफ सफाई नहीं कराई गई थी।
Tags: वाराणसी

Related Posts
Post Comments

Latest News
18 Dec 2025 18:47:09
Ballia News : ठण्ड, गलन एवं मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद बलिया में कक्षा एक से आठवीं...



Comments