बलिया का चर्चित खाद्यन्न घोटाला : आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार

बलिया का चर्चित खाद्यन्न घोटाला : आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार

वाराणसी। सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में वर्ष 2002 से 2005 के बीच बलिया जिले के चर्चित खाद्यान्न घोटाले में वांछित सीयर ब्लाक के पूर्व प्रमुख भीम प्रसाद को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वाराणसी कचहरी के समीप से गिरफ्तार अभियुक्त बलिया जनपद के चैनपुर गुलौरा का निवासी है। भीम प्रसाद को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। 

गौरतलब हो कि सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में वर्ष 2002 से 2005 के मध्य बलिया जिले के विभिन्न गावों में मिट्टी, नाली, खडंजा, पटरी मरम्मत कार्य, सम्पर्क मार्ग निर्माण, पुलिया निर्माण कार्य आदि श्रमिकों का चयन कर कराया जाना था। श्रमिकों को श्रम बदले खाद्यान्न और नकद पैसे दिए जाने का निर्देश था। योजना क्रियान्वयन में सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों, कोटेदारों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जबरदस्त तरीके से मनमानी की गई। इसके साथ ही लगभग 50 लाख रुपए से ज्यादा का घोटाला किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने घोटाले की जांच ईओडब्लू को सौंप दी थी।

जांच में बलिया के सीयर ब्लाक के तत्कालीन प्रमुख भीम प्रसाद भी लाखों के गबन में आरोपित थे। इनकी तलाश काफी दिनों से थी। घोटाले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और विजय प्रकाश यादव को पता लगा कि मुकदमे में वांछित तत्कालीन सीयर ब्लाक प्रमुख भीम प्रसाद वाराणसी में ही है। उसकी तलाश की गई तो वह वाराणसी कचहरी के समीप स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच के सामने से पकड़ा गया। आरोपी भीम प्रसाद को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

मिलावटखोरों के खिलाफ बलिया डीएम सख्त, मातहतों को दिए अहम निर्देश मिलावटखोरों के खिलाफ बलिया डीएम सख्त, मातहतों को दिए अहम निर्देश
बलिया : जिला स्तरीय खाद्य सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता...
Ballia में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
बलिया में अचानक जिन्दगी की जंग हार गई शिक्षामित्र की शिक्षिका पत्नी, शिक्षा जगत स्तब्ध
बलिया में प्राथमिक शिक्षक संघ ने TET मुद्दे पर भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल का किया स्वागत
माघ मेला की कई विशेष ट्रेनें रद्द, बलिया से गुजरने वाली गाड़ियां भी प्रभावित
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े पांच बाल अपचारी समेत 6 अभियुक्त
2027 को लेकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा दावा, बोले...