खनन माफियाओं ने सिपाही पर चढ़ाया मिट्टी भरा ट्रैक्टर, मौत से मचा हड़कम्प

खनन माफियाओं ने सिपाही पर चढ़ाया मिट्टी भरा ट्रैक्टर, मौत से मचा हड़कम्प

UP News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से दिल दहलाने वाली खबर आई है, जहां अवैध तरीके से हो रहे मिट्टी खनन को रोकने के प्रयास में एक सिपाही को जान गंवानी पड़ी है। शनिवार रात नवाबगंज क्षेत्र की बबना चौकी क्षेत्र के चंदन नगला गांव में अवैध खनन कर मिट्टी लादकर ट्रैक्टर आ रहे थे। इसकी सूचना थाने के सिपाही रोहित कुमार पंचोली को मिली।

वह देर रात करीब दो बजे अपने साथी सिपाही चमन पैसल के साथ वहां पहुंचे। रोहित कुमार ने मिट्टी भरकर आ रहे ट्रैक्टर को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने ट्रैक्टर रोकने की बजाय रोहित कुमार पर चढ़ा दिया। इससे रोहित गंभीर रूप से घायल हो गये।

साथी सिपाही ने इसकी सूचना थाने पर दी। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल रोहित कुमार को फर्रुखाबाद के सिटी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह रोहित कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार समेत सभी पुलिस अधिकारी नर्सिंग होम पहुंच गये।

यह भी पढ़े बलिया में ARP परीक्षा का रिजल्ट जारी : 43 अभ्यर्थी पास, 15 दिसम्बर को होगी माइक्रो टीचिंग

हादसे में मौत का शिकार हुए सिपाही रोहित कुमार बिजनौर जिलान्तर्गत थाना क्षेत्र चांदपुर के गांव दरबर निवासी जसवंत सिंह के पुत्र थे। 24 वर्षीय रोहित कुमार पंचोली वर्ष 2021 में पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती नवाबगंज थाने में थी। घटना की सूचना पर इटावा जेल में तैनात भाई सचिन कुमार पंचोली मौके पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़े जरूरतमंदों में कम्बल वितरित कर IRTS निर्भय नारायण सिंह ने कही बड़ी बात, बोले...

Post Comments

Comments

Latest News

रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
UP News : कहते हैं ना कि एक न एक दिन झूठ पकड़ा जरूर जाता है... यहां भी कुछ ऐसा...
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में जरूरतमंदों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
साहित्यकारों के साथ सनबीम बलिया ने मनाया विश्व हिंदी दिवस
वंदे भारत ट्रेन से कटे प्रेमी युगल, युवती को शादीशुदा युवक से हुआ था प्यार
अरे ! बलिया में ऐसा ? युवती प्रेमी संग गायब, 10 फरवरी को होनी थी शादी