गांव से अस्पताल तक मचा हाहाकार : शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत
On



कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं, किशोरी और बच्चियां शामिल हैं। वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग घायल है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार की देर रात रस्म के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से यह हादसा हुआ। शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। गांव में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के साथ बचाव कार्य शुरू किया। गांव से जिला अस्पताल तक हाहाकार मचा रहा। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।
थाना क्षेत्र के नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के पुत्र की शादी गुरुवार को है।बुधवार की शाम महिलाएं हल्दी की रस्म के तहत गांव से बाहर मटकोर करने गई थीं। उनके साथ बच्चे भी गए थे। लौटते समय रात हो गयी। महिलाएं और किशोरियां नाचते गाते लौट रही थीं। गांव में आने का रास्ता संकरा है और किनारे गहरा कुआं है। कुआं पर पहले स्लैब पड़ी थी। जगह न मिलने से कुछ बच्चे व महिलाएं कुएं पर जैसे ही चढ़े स्लैब टूट गया और कई लोग कुएं में गिर पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बचाव व राहत कार्य शुरू किया। कुएं में 23 लोग गिरे थे। सभी को अस्पताल भेजा गया। वहां से 13 जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने 13 को मृत घोषित कर दिया।
इनकी हुई मौत
सुंदरी (15) पुत्री प्रमोद कुशवाहा
परी (01) पुत्री राजेश चौरसिया
आरती (10) पुत्री इंद्रजीत चौरसिया
पूजा (15) पुत्री बलवंत यादव
परी (01) पुत्री राजेश चौरसिया
आरती (10) पुत्री इंद्रजीत चौरसिया
पूजा (15) पुत्री बलवंत यादव
ममता देवी (35) पत्नी रमेश चौरसिया
ज्योति (15) पुत्री रामबराई चौरसिया
ज्योति (15) पुत्री रामबराई चौरसिया
शशिकला (15) पुत्री मोहन चौरसिया
राधिका (16) पुत्री महेश कुशवाहा
मीरा (25) पुत्री सुग्रीव विश्वकर्मा
राधिका (16) पुत्री महेश कुशवाहा
मीरा (25) पुत्री सुग्रीव विश्वकर्मा
पूजा (20) पुत्री रामबराई चौरसिया
शकुंतला देवी (35) पत्नी भोला चौरसिया
दो की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
शकुंतला देवी (35) पत्नी भोला चौरसिया
दो की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
Tags: Kushinagar

Related Posts
Post Comments

Latest News
23 Dec 2025 06:27:05
बलिया : बलिया-बैरिया रोड पर स्थित दुबहर से सटे दसरथ मिश्रा का छपरा स्थित वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल (Varenya International School)...


Comments