बलिया के शिक्षकों ने दिया बदायूं चलो का नारा, बीएसए के निलंबन तक जारी रहेगा संघर्ष

बलिया के शिक्षकों ने दिया बदायूं चलो का नारा, बीएसए के निलंबन तक जारी रहेगा संघर्ष

Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा के निलंबन की आग सुलगती जा रही है। प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पूरे प्रदेश से 20 सितम्बर को शिक्षक बदायूं जुटेंगे और बीएसए स्वाती भारती के खिलाफ निर्णायक संघर्ष शुरु करेंगे। इस आंदोलन में बलिया के शिक्षक भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे। इसका ऐलान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने कर दिया है।

बुधवार को जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व जिला मंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट बलिया को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं स्वाती भारती को तत्काल निलम्बित करते हुए दण्डात्मक कार्रवाई की जाय। जिलाध्यक्ष बदायूं संजीव शर्मा के विरुद्ध द्वेषतापूर्ण तरीके से की गई कार्रवाई को निरस्त किया जाय।ऐसा न होने पर 20 सितम्बर को बलिया के सैकड़ों शिक्षक बदायूं पहुंचेंगे और प्रदेश व्यापी धरने को अपना समर्थन देंगे।

ज्ञापन देने वालों में अजय मिश्र, जितेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, अनिल पाण्डेय, टुनटुन प्रसाद, तुषार कान्त राय, संजय दुबे, विद्या सागर दुबे, सैफुद्दीन अंसारी, शशि कान्त ओझा, सन्तोष सिंह, अजीत पाण्डेय, चन्दन सिंह, व्यास जी यादव, बलवंत सिंह, उदय नारायण राम, संतोष तिवारी, सुनील सिंह, अजय सिंह, शक्ति मिश्र, सुशील चौबे, सतीश चन्द्र वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और जिला मंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से अधिकाधिक संख्या में बदायूं चलने की अपील किया।

यह भी पढ़े उत्तर प्रदेश में होगी बिजली कटौती, देखें आपके शहर में कब से कब तक गुल रहेगी बत्ती

Post Comments

Comments

Latest News

फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई
प्रयागराज : वाट्सएप पर एक शिक्षिका को इस कदर बदनाम किया गया है कि उसकी सगाई ही टूट गई। शिक्षिका...
7 November Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे, महंथ जी ने दिए यह संदेश
डीएम ने किया ददरी मेला का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
गंगा आरती सिर्फ अनुष्ठान नहीं, हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक
JNCU Ballia में विकसित उत्तर प्रदेश पर विचार-विमर्श
परिवहन मंत्री ने किया ऐतिहासिक ददरी मेले का भूमि पूजन, नई भव्यता के साथ सजेगा मेला