हृदयविदारक : Road Accident में प्रधानाध्यापक की मौत, शिक्षिका पत्नी रेफर
On




सीतापुर : स्कूल जाते वक्त सड़क हादसे में बाइक सवार प्रधानाध्यापक की मौत हो गयी, जबकि शिक्षिका पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला बिसवां कोतवाली इलाके का है।
मोहल्ला शंकरगंज निवासी प्रधानाध्यापक पुत्तन लाल शर्मा (PL Sharma) की तैनाती प्राथमिक विद्यालय टिकरा पर थी। वे मंगलवार की सूबह अपनी शिक्षिका पत्नी विनीता शर्मा के साथ बाइक से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में बिसवां सदरपुर मार्ग पर रामा भारी भट्टे के पास बाइक सवार दंपति की बाइक में वैन ने टक्कर मार दी। वैन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक दंपति सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
आस-पास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्रधानाध्यापक पीएल शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर शुरू कर दी।


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 17:51:01
Chandauli News : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बारात स्वागतोपरांत जयमाला...
Comments