शम्मे ए-हुसैनी हास्पिटल एवं नर्सिंग पैरामेडिकल कालेज पर चला प्रशासन का पीला पंजा
On




गाजीपुर। हमीद सेतु के बगल में स्थित शम्मे ए-हुसैनी हास्पिटल एवं नर्सिंग पैरामेडिकल कालेज पर प्रशासन का बुल्डोजर शनिवार की सुबह ही चलने लगा। अस्पताल को गिराने के लिए चार जेसीबी व दो बुल्डोजर तेजी से काम कर रहे है। मुख्य द्वार, ट्रैक्टर एजेंसी, रेस्टोरेंट भवन आदि को गिराने का कार्य चल रहा है।
बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को शम्मे हुसैनी के प्रबंधकों की अपील नियंत्रक प्राधिकरण बोर्ड ने खारिज कर दिया है। इसी क्रम में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है। मौके पर SDM राजेश कुमार सिंह, सदर SDM प्रभास कुमार, जमानियां SDM सत्यप्रिय सिंह, जखनियां SDM सूरज कुमार यादव, CO सिटी ओजस्वी चावला, CO सैदपुर राजीव द्विवेदी के साथ भारी पुलिस बल तैनात है।
Tags: गाजीपुर

Related Posts
Post Comments

Latest News
15 Nov 2025 19:08:53
बलिया : शहर के बिशुनीपुर निवासी अहमद हसन एडवोकेट अपनी माता (वाल्दह) और बड़ी बहन के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से...




Comments