कोटा से गृह जनपद पहुंचे छात्रों ने योगी सरकार को लेकर कही बड़ी बात
On



गाजीपुर। लॉकडाउन घोषित होने के लगभग 24 दिन बाद शनिवार की देर रात लगभग 180 छात्र-छात्राएं कोटा राजस्थान से अपने गृह जनपद पहुंच गये। यहां पहुंचकर बच्चे काफी खुश है। वे बार-बार संकट मोचन बनी योगी सरकार को धन्यवाद दे रहे है। सरकार की इस पहल की चहुंओर सराहना हो रही है
गृह जनपद पहुंचे इन बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग और प्राथमिक जांच स्वास्थ विभाग कर रहा है। कोटा राजस्थान से आए छात्र छात्राएं बता रहे हैं कि वे कोटा में कोचिंग करने के लिए गए थे, लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से वह लोग फंस गए थे। इसका संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्हें कोटा से वापस घर बुलाया है, ये सराहनीय काम है। इस पूरे मामले पर डीएम गाजीपुर ओमप्रकाश आर्य ने कल शाम को ही राजस्थान कोटा से छात्रों के आने की बात कही थी, वही आज सुबह जब बच्चे बस द्वारा गाजीपुर पहुंचे तो, सभी का वेलकम जिला प्रशासन और स्वस्थ विभाग ने किया। जांच के साथ उनके खाने और रहने का फिलहाल प्रबंध किया गया है।
Tags: गाजीपुर

Related Posts
Post Comments
Latest News
07 Nov 2025 16:51:24
बलिया : दोकटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फर्जी आईपीएस (Fake IPS) बनकर धोखे से शादी...



Comments