विधायक मुख्तार अंसारी के तीन करीबियों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त
On



गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के तीन और सहयोगियों का शस्त्र लाइसेंस जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। इसमें दो का शस्त्र शुक्रवार की रात मालखाने जमा भी करा दिया गया है। तीसरे शस्त्र को जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले भी मुख्तार के 20 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं। इससे मुख्तार अंसारी के करीबीयों में हलचल मची हुई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के भौतिक सत्यापन में अनियमितता मिलने पर इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गई थी। इसके तहत जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार मोहम्मद सालिम (निवासी मोहल्ला मीर अशरफ अली), नूरुद्दीन आरिफ (निवासी बरबहना) एवं उनके करीबी मसूद आलम (निवासी सैयदवाड़ा) के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया। नूरुद्दीन आरिफ व मसूद आलम के निलंबित शस्त्रों को मालखाने में जमा करा दिया गया है।
Tags: गाजीपुर

Related Posts
Post Comments

Latest News
08 Jan 2026 22:52:03
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा गांव में बुधवार की रात सगे भाइयों के बीच हुआ विवाद देखते ही...



Comments