मंगलवार को गाजीपुर में कोरोना का Active केस पहुंचा तीन दर्जन
On
गाजीपुर। जिले में मंगलवार को और 7 कोरोना पॉजिटिव बढ़ गये। कोरोना नोडल प्रभारी डा. स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलावार को जो जांच की रिर्पोट आई है, उसमें 7 पॉजिटिव मरीज पाये गये है। बताया कि अबतक जिले में जांच के दौरान 42 पॉजिटिव मरीज पाये गये है, जिसमें से छह मरीज इजाल के दौरान स्वस्थ हो गये है। अब जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्या 36 है। उन्होने बताया कि अब तक 1787 लोगो का स्वैब टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसमें से 1375 की रिर्पोट आ गयी है। 412 लोगो की रिपोर्ट अभी लैब में पेंडिंग है।
Tags: गाजीपुर
Post Comments
Latest News
थाने में जिद पर अड़ी शिक्षिका, बोली- अब आप ही करवा दो मेरी शादी ; क्योंकि...
04 Nov 2024 10:48:01
गोरखपुर : कुछ युवक एक महिला कोचिंग टीचर और उसके दोस्त को लेकर थाने पहुंचे और कहने लगे कि 'ये...
Comments