आजमगढ़ में एक साथ मिले 16 कोरोना पॉजिटिव
On




आजमगढ़। शुक्रवार को 16 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया है। इससे जिले में काेरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 141 हो गई है। डीएम राजेश कुमार ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच को भेजे गये नमूनों में से 134 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 16 पॉजिटिव एवं 118 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
16 पॉजिटिव रिपोर्ट में तीन व्यक्ति पुनर्जी जहानागंज, एक सिंहपुर सरैया, तीन भानीपुर पवई, एक व्यक्ति अररा मोहम्मदपुर, एक सीएचसी जीयनपुर, दो बेलइसा अम्बारी, एक सदरपुर पवई, एक व्यक्ति माधोपुर कोयलसा, एक भरौली कोयलसा तथा दो व्यक्ति अहियाई, मोहम्मदपुर के हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 113 हो गए हैं।
Tags: आजमगढ़
Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Feb 2025 13:17:17
CG News : प्रयागराज में हुए भीषण सड़क हादसे ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोहराम मचा दिया है। महाकुंभ स्नान...
Comments