गोली मारकार युवा प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
On



आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली गांव के पास सोमवार की देर रात गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये। वहीं, मंडलीय अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व एसपी सिटी शैलेंद्र लाल भारी फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। तीन टीमें गठित की गयी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह ऊर्फ टुनटुन सिंह (36) पुत्र वसंत सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। वे सोमवार की देर शाम किसी काम से रोडवेज की तरफ गये थे। बवाली मोड़ के पास रात 9 बजे कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ। नरौली के पास पहुंचते ही ताबड़तोड़ गोली मार दी गई। साथी उसे लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों समेत सैकड़ों लोग मंडलीय अस्पताल पहुंच गए।
Tags: आजमगढ़

Related Posts
Post Comments

Latest News
20 Jan 2026 06:46:34
मेषव्यावसायिक स्थिति आपकी थोड़ी सी इस समय असहज कर सकती है, लेकिन नुकसान नहीं होगा। परिणाम अच्छा आएगा। प्रेम, संतान...


Comments