लॉक डाउन : बीवी का सिसकी सुन मुंबई से कुछ ऐसे पहुंचा घर ; लेकिन...
On
लखनऊ। एक शख्स को फोन पर बीवी का सिसकना बर्दाश्त नहीं हुआ और लॉकडाउन के दौरान फंसा शौहर मुम्बई से ट्रक पर सवार होकर घर चल दिया। मामला देवरिया जिले में नगर के भरटोला वार्ड से जुड़ा है। तीन दिन की ट्रक की यात्रा के बाद वह कई किलोमीटर पैदल चलकर घर तो पहुंच गया, लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही उसे क्वारंटीन सेंटर पहुंचा दिया गया। अब उसे क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन रहना होगा।
युवक मुबंई के उल्लास नगर में रहकर सिलाई का काम कर रहा था। मुंबई शहर में कोरोना का प्रकोप ज्यादा होने से वहां लॉकडाउन के दौरान काफी पाबंदी है। पांच अप्रैल को मुंबई में कोरोना के प्रकोप से घबराई युवक की बीवी ने उसे मोबाइल पर फोन किया। बातचीत के दौरान वह रोने लगी। उसने उसे किसी भी तरह मुंबई से घर आने को कहा।
युवक मुंबई से निकलने का जुगाड़ लगाने लगा। उसने वहां एक ट्रक चालक से संपर्क किया। ट्रक चालक सेना का राशन लेकर बिहार जाने वाला था। छह तारीख को ट्रक पर सवार होकर रुद्रपुर का युवक भी चल दिया। नौ तारीख को वह कुशीनगर जिले के हाटा स्थित हाईवे से उतरकर पैदल घर को चल दिया।
देर रात घर पहुंचा तो मोहल्ला के लोग उसे देखकर हैरान हो गए। किसी ने उनके मुंबई से घर आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घर पहुंचकर उसे क्वारंटीन सेंटर ले गई। अब वह रुद्रपुर नगर के क्वारंटीन सेंटर में रात काट रहा है। शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम ने युवक के स्वास्थ्य की जांच की। इस बाबत एसडीएम ओमप्रकाश ने कहा कि युवक देश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र के मुंबई शहर से आया है। इसलिए उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन पर रखा गया है।
Tags: देवरिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
15 Dec 2024 07:30:16
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
Comments