बाइक सवार बदमाशों ने प्रधान को मारी गोली, हालत गंभीर

बाइक सवार बदमाशों ने प्रधान को मारी गोली, हालत गंभीर


चंदौली। बलुआ थाना के महरौड़ा गांव के चौराहे पर गुरुवार की रात आठ बजे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ग्राम प्रधान मनोज यादव (35) को गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश कैली की ओर भाग निकले। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए, सूचना पर पहुंची पुलिस घायल ग्राम प्रधान को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्राम प्रधान देर शाम गांव के चौराहे पर लॉकडाउन को लेकर ग्रामीणों को घरों में रहने के लिए जागरूक कर रहे थे। लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे थे। इसी बीच पैशन प्रो बाइक से मुंह बांधे दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां प्रधान पर दाग दी। प्रधान की पीठ में दो गोलियां लगी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, बदमाश बाइक से भाग निकले। जानकारी होते ही पहुंचे थानाध्यक्ष ने प्रधान को अपनी गाड़ी में बैठाकर तत्काल ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए छानबीन में जुट गई। ग्रामीणों की मानें तो प्रधान काफी मिलनसार हैं, सामाजिक कार्यों और लोगों की मदद को हमेशा प्रयासरत रहते हैं। माता मनरा देवी ने बताया कि बेटे की किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। पत्नी ममता देवी, बेटी प्रतीक्षा, दीक्षा व सुभम समेत परिवार में दहशत का माहैाल व्याप्त है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ प्राशिसं ने दिखाई ताकत, कलेक्ट्रेट में इस बात पर अड़े रहे शिक्षक बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ प्राशिसं ने दिखाई ताकत, कलेक्ट्रेट में इस बात पर अड़े रहे शिक्षक
बलिया : उत्तर‌ प्राथमिक ‌शिक्षक संघ बलिया के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों के साथ विशाल धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी...
रैंक D पर इस अफसर को मिली बलिया DM की फटकार, कई एडीओ-बीडीओ का वेतन रोकने का निर्देश
बलिया में शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान स्वाहा
बलिया में फंदे से लटका मिला युवक का शव, मच हड़कम्प
बलिया में राशन दुकान पर दो पक्षों में जमकर मारपीट
बलिया में शिक्षक-शिक्षिका से दिनदहाड़े लूट, विरोध करने पर शिक्षक को गोली से उड़ाया
शिक्षकों के लिए खुशखबरी : TET की अनिवार्यता पर सीएम योगी का बड़ा फैसला