प्रेमी के दरवाजे पर धरने पर बैठी प्रेमिका, पहुंची पुलिस ; फिर...
UP News : उत्तर प्रदेश के बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती प्रेमी से शादी के लिए उसके घर के सामने धरने पर बैठ गई। घरवालों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची और प्रेमी युगल के साथ दोनों के परिजनों को थाने ले आई। काफी मान मन्नौवल के बाद प्रेमी और प्रेमिका के घरवाले शादी के लिए सहमत हो गए। रुधौली थाना शिव मंदिर पर प्रेमी-प्रेमिका की शादी भोर में कराई गई। मंदिर में सात फेरों के बाद पति-पत्घ्नी को सबने आशीर्वाद दिया और अपने-अपने घरों को लौट गए।
थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक-युवती में प्रेम परवान चढ़ा। प्रेमिका प्रेमी के घर पर पहुंच गई और शादी करने के लिए धरने पर बैठ गई। प्रेमिका का कहना था कि शादी मैं इन्हीं से करूंगी, वरना जान दे दूंगी। हालात बिगड़ते देख प्रेमी के घर वालों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले आई। जहां दोनों पक्षों में बातचीत के बाद शादी के लिए परिजनों की बीच रजामंदी हुई। प्रेमी और प्रेमिका ने थाना शिव मंदिर पर भगवान शिव को साक्षी मानकर जयमाल डालकर शादी किया।
Comments