धरा का श्रृंगार और जिंदगी का आधार है पेड़-पौधें : संतोष चौरसिया




Ballia News : जिन्दगी की आधार प्रकृति है, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इसकी सुरक्षा करें। कुछ इसी सोच के साथ विश्व पर्यावरण दिवस शहर से सटे अमृतपाली में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रधान संतोष चौरसिया के नेतृत्व में फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर युवाओं ने उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
पौधरोपण कार्यक्रम में प्रधान ने पेड़-पौधों को धरा का श्रृंगार और जिंदगी का आधार बताया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराते हुए पेड़ लगाने के फायदे बताए। इस मौके पर मनोज यादव, अमित चौरसिया, संजय चौरासिया, विकास चौरसिया, रवि पटेल, सुजीत तिवारी, साहबदत्त पांडे, लाल बाबू चौरसिया, अभय सिंह, बाबूलाल चौरसिया, विनोद चौरसिया, दिनेश ठाकुर सफाईकर्मी, शशिकांत सिंह, राजू चौरसिया व राजेन्द्र गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।


Comments