बलिया में सुरक्षा का कड़ा प्रबन्ध, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना
On




बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को तीखमपुर मंडी परिसर में होगी। मतगणना को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर बलिया पुलिस द्वारा सुरक्षा का कड़ा प्रबन्ध किया गया है। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे बनाकर CAPF, PAC, सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और होम गार्ड्स की भारी संख्या में दंगा नियन्त्रण उपकरणों के साथ तैनाती की गई है।
पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग
एसपी देवरंजन वर्मा ने मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग पुलिस परेड ग्राउंड में किया। इस दौरान उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा निर्दश दिए।
ड्रोन से होगी निगरानी
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक मतगणना जगह-जगह पर CCTV कैमरे लगाये गये है। वहीं, वीडियोग्राफी द्वारा अराजकता फैलाने का प्रयास करने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए 3 बसों की भी व्यवस्था
फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प, इन्स्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लगातार निगरानी की जा रही है। अराजकता और हथियारों के साथ हिंसा फैलाने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों को सोशल मीडिया पर चिन्हित करके उनके खिलाफ अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही प्रचलित है।
ध्यान दें
1.मतगणना अवधि में NCC तिराहे से लेकर शंकरपुर तिराहे तक निजी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
2. मतगणना में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों के अतिरिक्त किसी का भी वाहन संचालित नहीं होगा।
3.मतगणना में प्रतिभाग करने वाले सरकारी और निजी व्यक्ति निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्किंग करेंगे।
रोहित सिंह मिथिलेश


Related Posts
Post Comments
Latest News
06 Jul 2025 22:40:09
बलिया : पुलिस लाइन में वृक्षारोपण अभियान-2025 के तहत रविवार को व्यापक पौधरोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के...
Comments