बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, अलग-अलग पुलिन्दों से बरामद हुआ 6200 रुपया
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से एक लोहे की राड, एक बारी, एक सलाई रिन्च व 6200 रुपये चार अलग अलग पुलिन्दों में बरामद किया है।
कोतवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक हितेश कुमार मय कां. आदित्य कुमार, पंकज कुमार सिंह, विश्विजय सिंह, अमरान अली, अजय पासवान ने कोतवाली पर पंजीकृत धारा 380 भादवि से संबंधित अभियुक्त अविनाश कुमार शर्मा उर्फ अस्तूरा पुत्र संतोष कुमार (निवासी बेदुआ थाना कोतवाली बलिया), उमेश उर्फ मुअल पुत्र स्व. धनेश्वर (निवासी बेदुआ थाना कोतवाली बलिया) व आदित्य उर्फ राजा पुत्र प्रमोद सिह (निवासी बेदुआ थाना कोतवाली बलिया) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिन व्यक्तियों ने मोहल्ला आनन्द नगर में चोरी की घटना की थी, वे ही महिला पालिटेक्निक के सामने तीखमपुर वाले बगीचे में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में एक साथ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए महिला पालिटेक्निक के सामने बगीचे के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
Comments