बलिया में युवक पर चाकू से हमला, पकड़े गये तीन बाल अपचारी




Ballia News : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार निवासी राजेंद्र राजभर (21) को शिवरामपुर गांव के पास कुछ लोगों ने रविवार की रात चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक की मां प्रभावती देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही तीन बाल अपचारियों को अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक भी चाकू बरामद किया।
महिला ने पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र शिवरामपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां जा रहा था। इसी बीच रास्ते में घेरकर आरोपियों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक को आसपास के लोगो ने जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर, तहरीर मिलने केसाथ ही पुलिस ने धारा 109(1), 115(2), 352, 351(3), 3(5) बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर सम्बन्धित वांछित बाल अपचारियों को राजपुर शेरिया मार्ग स्थित सरकारी ट्यूबवेल से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश दुबे व शैलेन्द्र कुमार, हेड कां. सूरज गिरी, कां. मुजीब व अमित मौर्य शामिल रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments