बलिया : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्वीज प्रतियोगिता में चमकें बेरूआरबारी के ये सितारे
बलिया : परिषदीय उप्रावि के छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम"राष्ट्रीय आविष्कार अभियान" के अन्तर्गत जनपद बलिया अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के बीआरसी पर आयोजित उक्त परीक्षा में 21 विद्यालयों के 126 बच्चों ने प्रथम चक्र की परीक्षा में प्रतिभाग किया।टाप 25 की द्वितीय चक्र में क्वीज परीक्षा हुई, जिसमें प्रथम ग्रुप 5 बच्चे चयनित किये गये।
टॉप Five
1-विजय कुमार, कम्पोजिट हरिपुर
2-शोभा यादव, उप्रावि सुखपुरा
3-मोहित, कम्पोजिट करमपुर
4-सुमन, उप्रावि मैरीटार
5-मोनिका, कम्पोजिट कैथवली
टॉप टेन की सूची में शामिल हैं ये बच्चे
1-अभय गुप्ता, उप्रावि सहपुरवा
2-दीपु कुमार, उप्रावि सुजौली
3-आदित्य वर्मा, कम्पोजिट आसचौरा
4-कन्हैया, उप्रावि मैरीटार
5-नीतू, उप्रावि सुजौली
उक्त 10 बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल सहित विशेष पुरस्कार देकर बीईओ एवं पर्यवेक्षक द्वय ने सम्मानित किया। जबकि परीक्षा में सम्मिलित सभी बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा के पर्यवेक्षक डायट प्रवक्ता डा. अशफाक अहमद एवं एसआरजी सन्तोष तिवारी थे। निर्णायक मंडल तथा मूल्यांकन के लिए एआरपी कमलेश कुमार मिश्र, ब्रजेश प्रसाद एवं अंगद वर्मा ने अपना सफल दायित्व निभाया।
परियोजना द्वारा निर्धारित इस प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित एवं निर्विवाद रूप से संपन्न कराने में बीईओ बेरूआरबारी वीरेंद्र कुमार का योगदान प्रेरणादायक रहा। पुरस्कार वितरण के समय बच्चें बहुत आनंदित दिखाई दे रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल उमेश कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में प्राशिसं के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री संजय दुबे, ओंकार सिंह, किरण भारती, सुशील दुबे, संतोष गुप्ता, शैलेंद्र यादव, चंदेश्वर पांडे, राहुल कुमार, ज्ञान प्रकाश, संतोष चौबे, अरविंद शुक्ला, अनु सिंह, विकास सिंह, संतोष यादव, विभव राय आदि उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
Comments