बलिया : विकास कार्यों की जांच को गांव में धमकी टीम




Ballia News : ग्राम पंचायत पकड़ी में मंगलवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने गांव में कराए गए कार्यों की जांच की। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार तकरार की स्थिति भी बनी। लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सूझबूझ से मामला शांत हो गया।
जांच टीम ने मात्र 13 बिंदुओं पर ही जांच की। जबकि शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए कुल 31 कार्यों में वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया था। जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी।।लेकिन टीम के सदस्यों के निर्धारित समय से देर से पहुंचने के कारण समस्त बिंदुओं पर जांच नहीं हो पाई।
हालांकि प्रधान पक्ष का कहना था कि शिकायतकर्ता द्वारा तथ्यहीन आरोप लगाए गए थे, जिसे जांच अधिकारी ने मौका मुआयना कर लगभग क्लीनचिट दे दी है। वहीं शिकायतकर्ता अमित कुमार सिंह का आरोप है कि जांच अधिकारी द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है। कुल 31 शिकायतों के क्रम में मात्र एक दर्जन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर खानापूर्ति की गई है। इस सम्बंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ बिंदुओं पर जांच की गई है। शेष बिंदुओं के लिए कोई अन्य तिथि निर्धारित कर जांच पूरी की जाएगी।

Related Posts
Post Comments



Comments