बलिया : विकास कार्यों की जांच को गांव में धमकी टीम

बलिया : विकास कार्यों की जांच को गांव में धमकी टीम

Ballia News : ग्राम पंचायत पकड़ी में मंगलवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने गांव में कराए गए कार्यों की जांच की। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार तकरार की स्थिति भी बनी। लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सूझबूझ से मामला शांत हो गया।

जांच टीम ने मात्र 13 बिंदुओं पर ही जांच की। जबकि शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए कुल 31 कार्यों में वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया था। जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी।।लेकिन टीम के सदस्यों के निर्धारित समय से देर से पहुंचने के कारण समस्त बिंदुओं पर जांच नहीं हो पाई।

हालांकि प्रधान पक्ष का कहना था कि शिकायतकर्ता द्वारा तथ्यहीन आरोप लगाए गए थे, जिसे जांच अधिकारी ने मौका मुआयना कर लगभग क्लीनचिट दे दी है। वहीं शिकायतकर्ता अमित कुमार सिंह का आरोप है कि जांच अधिकारी द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है। कुल 31 शिकायतों के क्रम में मात्र एक दर्जन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर खानापूर्ति की गई है। इस सम्बंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ बिंदुओं पर जांच की गई है। शेष बिंदुओं के लिए कोई अन्य तिथि निर्धारित कर जांच पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़े कोहरे का कहर : बलिया में बेकाबू बोलेरो ने मासूम को रौंदा

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
बलिया : अब यात्रियों के लिए बलिया रेलवे स्टेशन पर ब्रांडेड कपड़ों का आउटलेट खुलेगा। रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी...
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में जरूरतमंदों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
साहित्यकारों के साथ सनबीम बलिया ने मनाया विश्व हिंदी दिवस
वंदे भारत ट्रेन से कटे प्रेमी युगल, युवती को शादीशुदा युवक से हुआ था प्यार
अरे ! बलिया में ऐसा ? युवती प्रेमी संग गायब, 10 फरवरी को होनी थी शादी
बलिया में अपहरण कर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार