बलिया : गड़वार ब्लाक के शिक्षक संकुलों ने कुछ यूं दिखाई एकजुटता

बलिया : गड़वार ब्लाक के शिक्षक संकुलों ने कुछ यूं दिखाई एकजुटता

बलिया : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गडवार बलिया के तत्वावधान में गडवार ब्लॉक के सभी शिक्षक संकुलों ने सामूहिक रूप सरकार की तानाशाही रवैये के कारण त्याग पत्र दे दिया। कहा कि सरकार शिक्षकों को सिर्फ बदनाम करने की कोशिश कर रही है। शिक्षकों की जायज मांगों के प्रति गंभीरता दिखाने की बजाय उल जुलूल आदेश और काम थोप कर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।

कहा कि हमारी व्यवहारिक मागों के नहीं माने जाने और डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में हम सभी ने यह कदम‌ उठाया है। इस मौके पर विजय कृष्ण सिंह, मानवेन्द्र उपाध्याय, कुल भूषण त्रिपाठी, पुनीत सिंह, अजीत सिंह, शशांक सिंह, विशाल सिंह, शैलेष कुमार, राजू गुप्ता, अशोक पाण्डेय, पवन पाल, रजत गुप्ता आदि शिक्षक संकुल मौजूद रहे।  

Post Comments

Comments