बलिया : 12वीं में मनस्थली के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम, स्कूल टॉपर बने विनीत




Mansthali Education Centre Reoti : मनस्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती में आज घोषित हुए 12वीं के परिणामों में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र विनीत कुमार तिवारी 93% प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय के टॉपर बने। 91.8% प्रतिशत अंक पाकर सौम्या मिश्रा ने दूसरा स्थान एवम 91.2% प्रतिशत अंक पाकर हर्षित कुमार मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे।

उत्कृष्ट नम्बर पाने वालों में क्रमशः आयेशा मिश्रा 90.4% (कॉमर्स), धीरज कुमार सिंह 89% (मैथ), प्रज्ञा पाठक 89% (बॉयो), दिव्यांशु तिवारी 88.20 (मैथ), अमृता सिंह 88% (कॉमर्स), नव्या सोनी 88% (बॉयो), श्रुति ओझा 88% (आर्ट्स), खुशी 86.80% (मैथ), हर्षिता पाण्डेय 86.4% (कॉमर्स), प्रकाश मिश्रा 85.6% (बॉयो), साधना सिंह 85.6% (बॉयो), सौम्या तिवारी 85.6% (बॉयो), महिमा गुप्ता 84.2% (कॉमर्स), ज्योति सिंह 83.6% (मैथ) इत्यादि बच्चे सफल रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द मोहन मिश्र एवं प्रबंधक डॉ अरुण प्रकाश तिवारी सहित विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एवम अध्यापिकाओं ने मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Posts
Post Comments



Comments