बलिया : प्रदेश स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए होगा जिला पर चयन
Ballia News : जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपदीय ओपन बालक कबड्डी टीम के कैम्प हेतु खिलाड़ियों का पंजीकरण एवं सलेक्शन ट्रायल्स 15 फरवरी 2024 को 12 बजे दिन में पं. गोरखनाथ उपाध्याय खेल मैदान (एससी कालेज, बलिया) पर होगा। कबड्डी कैम्प के उपरांत चयनित खिलाड़ी प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष ई. अरूण सिंह ने बताया कि 5 सदस्यीय चयन समिति में राजेश गुप्ता, अंगद सिंह, बिरेश दुबे, मैन यादव, सुल्तान खां शामिल है। कबड्डी एसोसिएशन के सचिव पंकज सिंह ने बताया कि खिलाड़ी बलिया निवासी होना चाहिए। साथ में फोटो, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, आधार कार्ड (ओरिजनल) लाना अनिवार्य है। खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, वहीं, खिलाड़ी चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगे। पंजीकरण समिति सदस्य में ओंकारनाथ पिंकू, शशिकांत, नीरज एवं चन्दन रहेंगे।
Comments