Road Accident in Ballia : बलिया में रफ्तार की मार, चार परिवारों में मचा हाहाकार

Road Accident in Ballia : बलिया में रफ्तार की मार, चार परिवारों में मचा हाहाकार

Ballia News : नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोठाई तिलकारी गांव के पास सोमवार की देर रात ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर की आमने सामने टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी। इसमें दो मृतक जिले के एक ही गांव के रहने वाले है, जबकि दो मऊ जनपद के निवासी है। हादसे के बाद से मृतकों के गांव घर में कोहराम मचा है। दो परिवारों में तो मांगलिक माहौल था, जहां हादसे ने करूण-क्रंदन व चीत्कार मचा दिया है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
 
road-accident-in-ballia
 

बताया जा रहा है कि गडवार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव के पास मकान की ढलाई के बाद मऊ जनपद के मजदूर ढलाई करने वाली मशीन के साथ ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। सोमवार की देर रात नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई तिलकारी मोड़ पर बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे चार लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां चिकित्सकों ने शैलेंद्र राजभर (25) पुत्र राज बहादुर (निवासी खनवर, नगरा बलिया), बंटी राजभर (26) पुत्र राम आश्रम राजभर (निवासी खनवर, नगरा बलिया) तथा मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहना निवासी शिवदरस (52) व नक्षत्र (50) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन अपनों का शव देख दहाड़े मारने लगे।

नगरा थाना क्षेत्र के खनवर निवासी शैलेंद्र राजभर तथा विवेक उर्फ बंटी राजभर बलिया के देवधियां से एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया और दोनों की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। इन दोनों युवकों के घर एक पखवाड़े के भीतर ही मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होने वाला था, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। 

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े गिरफ्तारी वारंट लेकर मऊ पहुंची बलिया पुलिस पर हमला, दो दरोगा और कई पुलिसकर्मी घायल

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया पुलिस ने पकड़ी 75 लाख की अंग्रेजी शराब, तस्कर गिरफ्तार बलिया पुलिस ने पकड़ी 75 लाख की अंग्रेजी शराब, तस्कर गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे...
बलिया के सभी ब्लॉकों में बनेंगे हेलिपैड, जमीन चिह्नित
प्रेमिका को तवे से मार डाला, कातिल तक ऐसे पहुंची पुलिस
बलिया बेसिक शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबर : जिला रैली की तिथि का ऐलान, जानिएं पूरा शेड्यूल
बलिया विकास भवन कर्मचारी महासंघ : द्विवार्षिक अधिवेशन में निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
Ballia Crime News : युवक की हत्या में ममेरा भाई गिरफ्तार
बलिया में महिला से छेड़खानी, युवक पर मुकदमा