Road Accident in Ballia : बाइक सवार की टूटी सांस, परिवार में मचा कोहराम
On



बैरिया, बलिया : बैरिया कस्बा अंतर्गत बदूरहा मोहल्ला निवासी बनारसी यादव (50) की सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। मृतक के भतीजा धर्मेंद्र यादव ने एफआईआर दर्ज कराई है। छोटक नट अपनी मोटरसाइकिल यूपी 60 बी बी 8344 से बलिया के तरफ से आ रहा था।
खाकी बाबा के पोखरा के पास मेरे चाचा को किसी वाहन ने धक्का मार दिया। उन्हें इलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से बलिया, फिर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी अभी पकड़ से बाहर है। गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Related Posts
Post Comments

Latest News
04 Jan 2026 07:33:16
मझौवां, बलिया : मानव जीवन का अंतिम पड़ाव धर्मानुसार उसका अन्तयेष्टि स्थल ही होता है, जहां से उसके अगले योनि...


Comments