बलिया : BCDA की जीत, प्रशासन ने खोला दोनों दवा की दुकानों का ताला
On



बलिया। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) के हस्तक्षेप पर जिला प्रशासन ने दवा की उन दो दुकानों का ताला खोल दिया, जिस पर शुक्रवार को जड़ा था। इससे पहले BCDA ने जिलाधिकारी को फार्मासिस्ट सम्बन्धी समस्या से 'राहत' से जुड़ी अखबार की कतरन दिखाया।
BCDA जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभिहित अधिकारी, खाद्यय सुरक्षा आधिकारी और औषधि निरीक्षक से की गई कि इस मुद्दे को तूल देकर दुकानदारों का उत्पीड़न नही होना चाहिए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारी बात से संतुष्ट नगर मजिस्ट्रेट व ईओ ने लोहापट्टी की दोनों दवा की दुकानों को जिलाधिकारी के आदेश पर खोलवा दी।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
20 Oct 2025 11:34:00
बलिया : जिले की बेसिक शिक्षा को एक साथ दोहरी खुशी मिली है। स्वच्छ विद्यालय हरित क्रांति और विकसित भारत...
Comments