बलिया : कोरोना से जंग को संयुक्त मजिस्ट्रेट ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया ट्रेंड
On  



                                                  बलिया। चिकित्सा विभाग के लैब टेक्नीशियन और एंबुलेंस कर्मियों को कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन ने इन कर्मचारियों को बताया कि कोरोना वायरस में उनको कैसे क्या काम करना है। लैब टेक्नीशियन को सैंपल लेने के बारे में टिप्स भी दिए गए। 
  संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री जैन ने सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज मेडिकल स्टाफ का रोल देश में सबसे अहम हो गया है। इस महामारी को भगाने के बाद उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न पीएचसी-सीएचसी से आए लिपिकों को भी हमेशा अलर्ट रहने को कहा गया। इस दौरान सीएमओ प्रीतम मिश्रा, एसीएमओ केडी प्रसाद, डीपीएम भी थे।
 Tags:  बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
04 Nov 2025 08:42:08
                                                  बलिया : नदियां मात्र जल  स्रोत ही नहीं, अपितु मानव सभ्यता एवं संस्कृत का मूलाधार हैं। सभ्यता एवं संस्कृति का...
                     

            
         
         
         
         
                
                
                
                
                
                
               
Comments