गाँव, गरीब व किसान से है ‘मस्त’ का नाता
On
# राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय पर होगा अमल
बलिया। बलिया संसदीय क्षेत्र के पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ”मस्त“ के प्रथम बलिया आगमन पर स्वागत के तैयारियों के सम्बंध में जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गयी। बैठक में पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए प्रत्याशी के क्षेत्र में स्वागत कार्यक्रमों, भ्रमण कार्यक्रमों एवं चुनावी जन सभा से सम्बंधित चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय परिषद सदस्य उपेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि हमारी पार्टी ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय पर अनुशासित तरीके से अमल करता है, हजारो ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता है जिन्हें पद ओैर अर्थ की चाहत नहीं होती बल्कि ”लाल किले पर कमल निशान मांग रहा है हिन्दुस्तान“ की भावना के साथ काम करते है। कहा कि बिना कार्यकर्ता और संगठन के कोई ऐसा प्रत्याश्ी नहीं है जो चुनाव जीतता है, कार्यकर्ता अपना तन, मन और धन से सहयोग कर प्रत्याशियों को चुनाव जीताते है। कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने सराहनीय निर्णय लिया है, मस्त जी को सारे कार्यकर्ता भारी बहुमत से चुनाव जितायेंगे और राष्ट्रीय नेतृत्व से अनुरोध करेंगे कि उन्हें केन्द्र में मंत्री बनाया जाय जिससे बलिया के विकास में पूर्ण सहयोग कर सकें। जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम कार्यकर्ता कार्य करते है और पार्टी नेतृत्व का जो भी निर्णय होता है उसको स्वीकार कर कमल खिलाने का काम करते है। वरिष्ठ नेता नारद सिंह ने कहा कि मस्त जी की योग्यता और क्षमता से मैं बी0एच0यू0 में अध्ययन काल से परिचित है ये कार्यकर्ताओं की मनोवृत्ति को पहचानते है इन्हें पार्टी ने भदोही के बाद बलिया के विकास का जिम्मा दिया है ये हमारे लिए गर्व की बात है। प्रांतीय परिषद सदस्य राजीव मोहन चौधरी ने कहा कि इस बार का चुनाव देश के इतिहास में सबसे संवेदनशील चुनाव है। ये स्वतंत्र भारत की पहली ऐसी सरकार रही है जिसके कार्यकाल में देश भ्रष्टाचार मुक्त और आतंकवाद मुक्त हुआ है इसलिए देश के विकास के लिए मोदी जी अभी जरूरी है। जिला महामंत्री नन्दलाल सिंह ने कहा कस्बे अंतराल के बाद भाजपा को जनपद में ऐसा प्रत्याशी मिला है जिसके उपस्थिति मात्र से आधी समस्याये हल हो जायेंगी। इस तरह के व्यक्तित्व को हम अपने साथ जोड़े ये हमारा सौभाग्य होगा। बैठक को सम्बोधित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष नकूल चौबे, प्रमिला गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, जिला मंत्री रामजी सिंह, मनोरमा गुप्ता, लक्ष्मण दूबे, अंजनी राय, मीडिया प्रभारी राकेश चौबे भोला, देवव्रत दूबे, मण्डल अध्यक्ष रेवती-कौशल कुमार सिंह, मुरली छपरा-मन्टू विन्द, बेलहरी-कामेश्वर तिवारी, दुबहड़-संतोष पाण्डेय, हनुमानगंज-मायाशंकर राय, फेफना-प्रेमनाथ सिंह, गड़वार-टूनटून उपाध्याय, बेरूआरबारी-अजय सिंह, नगर महामंत्री पदमेश ओझा, जिला पंचायत सदस्य-विजय वर्मा, अवनिश शुक्ल आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाउपाध्यक्ष सूर्यदेव राय एवं संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया। इसी क्रम में फेफना विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक टैगोर नगर स्थित केन्द्रीय कार्यालय में हुई। बैठक में 72 लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त के क्षेत्र में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत एवं भारी बहुमत से जीत सुनिश्चत करने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष/ विधान सभा संयोजक टूनटून उपाध्याय ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड को धन्यवद देता हूँ कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति को बलिया का प्रत्याशी बनाया है जिसे पूरे देश और किसान, गरीब और नवजवान जानता है, ये समय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम विरोधियों द्वारा फैलाये जा रहे अफवाह और भ्रम में न पड़कर मत द्वारा सही उत्तर देने का काम करें। जिला कार्यसमिति सदस्य शिवलोचन यादव ने कहा कि मोदी जी ने देश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाया है इस समय प्रत्याशी के साथ विशेष रूप से मोदी जी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रहित में पुनः भाजपा की सरकार बनानी है। बैठक मंे प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह , भोला ओझा, भुवाल सिंह , हरेन्द्र सिंह, सुनिल राय, बीरबल मिश्रा, राकेश दूबे, अनुप सिंह, पिन्टू पाठक, शिवानन्द राय, झम्मन राय, अमरजीत सिंह, आलोक सिंह, सन्तोष सिंह, अरूण राय, सोनू सिंह, मनोज सिंह, कल्लू यादव, रामाकान्त यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
Murder In Ballia : बलिया में लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या, सामने आई ये वजह
10 Oct 2024 09:50:20
Ballia News : रेवती थाना क्षेत्र के मूनछपरा गांव में बुधवार की देर शाम लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला...
Comments