सामाजिक अनुभूति को एबीवीपी का अभियान आज से
On



बलिया । सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलो गाँवों की ओर सामाजिक अनुभूति कार्यशाला सरस्वती विद्या मन्दिर जगदीशपुर के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय कृषि आयाम के संयोजक डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे देश में सामाजिक अनुभूति अभियान चलाया जा रहा है। कार्यकर्ता जनपद के गाँवों में जाकर सामाजिक जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव लेने का काम करेंगे और गाँवों की समस्याओं के समाधान की सम्भावनाओं को तलाशेंगे। कहा कि भारत को सुदृढ़ करने एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कृषि व ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने की आवश्यकता है। इसी क्रम में कार्यकर्ता गाँवों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर समस्याओं से रूबरू होकर भारत को मजबूत करने का काम कर रहे है। जिला प्रमुख हरेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि 25 जून से 01 जुलाई तक बलिया जनपद में सामाजिक अनुभूति अभियान चलाया जायेगा, जिसमें 100 कार्यकर्ता अभियान में सक्रिय रूप से रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश सिंह, मयंक शेखर, राकेश गुप्ता सोनू, आदित्य सिंह रूद्र, आलोक कुशवाहा, शिवाजी यादव, रतन पाण्डेय, शिवम मिश्रा, दुर्गेश राय, अभिषेक, संजय पंकज, आदर्श, आलोक, मनीष, आशुतोष, मोनू, चन्द्रकांत, अनुभव आदि उपस्थित रहे।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
01 Jan 2026 07:02:59
मेषइस राशि वालों के लिए 2026 एक विशेष वरदान लेकर आएगा। राहु के प्रभाव से धन लाभ होगा, रुका हुआ...



Comments