अवैध हथियारों के साथ असलहा तस्करों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
On
बलिया। कोतवाली पुलिस, सर्विलांस, स्वाट टीम एवं एन्टी एक्सटॉर्शन टीम आजमगढ़ परिक्षेत्र की संयुक्त कारवाई में अंतर्जनपदीय असलहा तस्करों का एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। यह जानकारी रविवार को पुलिस लाइन के सभा गृह में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। बताया कि इस दौरान अपराधियों के पास से दस अवैध असलहा, पंद्रह कारतूस तथा चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। असलहा तस्करों के गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी में पंद्रह हजार रुपए नकद इनाम देने की भी घोषणा की।
खबरनवीशों से बातचीत करते हुए कप्तान ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र मनोज कुमार तिवारी द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 06 अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिमौलि पांडेय तथा स्वाट टीम प्रभारी संजय सरोज व सर्विलांस टीम प्रभारी राजकुमार सिंह व परिक्षेत्रीय एण्टी एक्टार्सन सेल आजमगढ़ के प्रभारी अश्विनी पाण्डेय को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि असलहों की तस्करी करने वाला एक गिरोह बिहार से बलिया होते हुए गाजीपुर असलहे की बिक्री के लिए जाने वाला है। एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई का निर्णय लेते हुए कोतवाली क्षेत्र की पूर्वी सीमा पर स्थित पेट्रोल टंकी के पास घेराबन्दी कर दी। थोड़ी देर बाद दो मोटरसाइकिल दुबहड़ की तरफ से आते हुए दिखायी दी, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन रूकने की वजह है बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। एसपी श्री नाथ ने कहा कि बावजूद इसके पुलिस टीम ने दबिश देकर पाँचों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए अभियुक्तों ने अपना नाम जितेन्द्र सिंह यादव, आकाश मौर्या, विकास सिंह यादव, राजेश राजभर तथा मुकेश चौहान बताया। साथ ही यह भी बताया कि हम लोग बिहार से असलहा खरीद कर लाते है तथा आस पास के जिलों में ऊँचे दामों में बेच देते हैं। बकौल एसपी, तलाशी में अभियुक्तगणों के पास से 32 बोर की एक रिवाल्वर, दो पिस्टल मय 06 कारतूस 32 बोर, दो कट्टा मय 03 कारतूस 12 बोर, एक कट्टा 303 बोर, 04 कट्टा मय 06 कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
11 दिसम्बर को बदले रूट से जायेगी बलिया से चलने वाली यह ट्रेन
10 Dec 2024 22:24:29
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के लिए बनारस-प्रयागराज जं. दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड के मध्य...
Comments